उज्जैन।नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत में दो दिन की देरी होने का कारण पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव माना जा रहा है, क्योंकि शिक्षक चुनावी ट्रेनिंग व ड्यूटी में व्यस्त हैं. हालांकि कोई भी बच्चा स्कूल आने से ना छूटे, इसके प्रयास लगातार जिम्मेदारों द्वारा किये जा रहे हैं. वहीं, कोरोना काल के बाद ये पहली तस्वीर होगी जब पहली से लेकर बारहवीं तक के बच्चे एकसाथ स्कूल पहुचेंगे.
New Academic Session MP : सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत, शिक्षकों ने छात्राओं का किया वेलकम - शिक्षकों ने छात्राओं का किया वेलकम
प्रदेश भर में नए शैक्षणिक सत्र कि शुरुआत होते ही स्कूलों में घंटी की आवाज सुनाई देने पड़ी है. बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में दशहरा मैदान स्थित शासकीय कन्या स्कूल में बच्चियों के प्रवेश हेतु शिक्षकों ने टीका लगाकर व पुस्तक भेंट कर स्वागत किया. (New academic session in government schools) (Teachers welcome girl students)
![New Academic Session MP : सरकारी स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत, शिक्षकों ने छात्राओं का किया वेलकम New academic session in government schools](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15583812-279-15583812-1655452988913.jpg)
चुनाव के कारण दो दिन देरी से खुले स्कूल :स्कूल शुरू होते ही छात्राओं का टीका लगाकर किया गया स्वागत. उज्जैन जिले के सरकारी स्कूलों मे प्रवेश शुरू होते ही शुक्रवार को खासी चहल-पहल नजर आई. जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा ने बताया कि सभी सरकारी स्कूलों में कक्षाओं का संचालन 17 जून से शुरू हो चुका है. 15 व 16 जून को चुनाव की ट्रेनिंग पूरी की गई. विद्यार्थी परेशान ना हों, इसके लिए 17 जून से कक्षाएं शुरू की हैं. शिक्षकों की उपस्थिति में पढ़ाई का दौर शुरू कर दिया गया है. (New academic session in government schools) (Teachers welcome girl students)