उज्जैन। उज्जैन में मंगलवार को होने वाले 29 वें राष्ट्रीय अधिवेशन में नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया रेलवेमेन के लगभग आठ हजार से अधिक रेलवे कर्मचारी जुटने वाले हैं. जिसमें यह कर्मचारी रेलवे के निजीकरण का विरोध और अपनी अन्य मांगों को लेकर सरकार के सामने हुंकार भरेंगे.
उन्होंने बताया कि इस सभा में अपनी 22 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. जिसमें नई पेंशन नीति रेलवे से हटाना, मिनिमम वेज में सुधार करना, सात लाख कर्मचारियों को रिस्क एंड हार्डशिप देना होगा रेलवे मे 12 घंटे की ड्यूटी रद्द करना और रेलवे में खाली पदों को भरना आदि शामिल है. इन सारे मुद्दों पर दो दिनों में चर्चा की जाएगी, इसके बाद एक एक्शन प्लान बनाकर सरकार के सामने रखा जाएगा.