उज्जैन। पूरे देश में एनआरसी और सीएए का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला रहा है. इस बीच उज्जैन में मुस्लिम समाज ने एक सराहनीय पहल की है. यहां के कार्तिक मेला मैदान पर राष्ट्रीय कौमी एकता के लिए राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना सैयद अरशद मदनी साहब सहित स्वामी अग्निवेश मुख्य वक्ताओं के रूप में शामिल होंगे.
कौमी एकता के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस, मौलाना सैयद हजरत मदानी और स्वामी अग्निवेश होंगे मुख्य अतिथि - National conference organized for communal unity
देश में चल रहे एनआरसी और सीएए के विरोध को देखते हुए मुस्लिम समाज ने उज्जैन में एक राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है. इस आयोजन का उद्देश्य हिंदू-मुस्लिम के बीच भाईचारे को बढ़ावा देना है. एक ही मंच पर अलग-अलग धर्मों के वक्ता इकट्ठा होंगे.
नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन
देश में हिंदू-मुसलमान भाईचारे को बनाए रखने और एक-दूसरे के साथ रहने पर भाषण होंगे. इस कौमी एकता कॉन्फ्रेंस की तैयारी पूरी हो चुकी है. आज उज्जैन के कार्तिक मेला मैदान पर शहर और जिले सहित कई जगह से हिंदू-मुस्लिम सहित कई धर्मों के लोग शामिल होंगे. भैरूगढ़ मदरसे के संचालक हाफिज ताकि ने बताया कि देश में कौमी एकता बनाए रखने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 6, 2020, 11:21 AM IST
TAGGED:
उज्जैन न्यूज