उज्जैन।केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और क्षेत्रिय सांसद अनिल फिरोजिया के सक्रिय प्रयासों के चलते जल्द ही नागदा जिले को केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिल सकती हैं. आज शहर में केंद्रीय विद्यालय निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण करने दिल्ली से टीम पहुंची. टीम ने भूमि का निरीक्षण करने के साथ-साथ अन्य भवनों का भी निरिक्षण किया ताकि अगले सत्र से ही विद्यालय शुरू हो सके.
नागदा को जल्द मिल सकती है केंद्रीय विद्यालय की सौगात - negda
केंद्रीय विद्यालय निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि का दिल्ली से आई टीम ने निरीक्षण किया.
प्रस्तावित जगह को लेकर टीम ने किया विचार विमर्श.
बता दे केंद्रीय विद्यालय के लिए खाचरोद रोड बाल हनुमान मंदिर के पास जमीन कि जमीन का टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षण में टीम के अलावा सांसद प्रतिनिधि प्रकाश जैन और केंद्रीय सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग के पंकज मारु मौजूद रहे.