मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए मॉडल एक्ट के विरोध में हड़ताल पर नागदा कृषि मंडी व्यापारी संघ

सरकार के बनाए गए नए मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी व्यापारी महासंघ इंदौर 3 से 5 सितंबर तक हड़ताल करेगा. जिसका समर्थन करते हुए नागदा कृषि मंडी व्यापारी संघ भी हड़ताल पर रहेंगे.

Mandi Merchant Federation on strike for four days to protest against the new Model Act
नए मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी व्यापारी महासंघ चार दिन हड़ताल पर

By

Published : Sep 2, 2020, 1:55 PM IST

उज्जैन। जिले के नागदा कृषि मंडी व्यापारी संघ गुरुवार से खरीदी बंद कर हड़ताल पर जाने वाला है, ये हड़ताल सरकार के बनाए गए नए मॉडल के विरोध में किया जा रहा है, जिसके चलते मंडी बंद रहेगी.

मंडी व्यापारी महासंघ इंदौर ने नवीन मॉलड एक्ट के विरोध में 3 से 5 सितंबर तक हड़ताल की घोषणा की है. वहीं नागदा मंडी व्यापारी संघ ने भी इस हड़ताल का समर्थन किया है, व्यापारी नीलामी में भाग न लेकर हड़ताल का समर्थन स्थानीय व्यापारी भी करेंगे. इस प्रकार 3 से 5 सितंबर तक हड़ताल रहने और 6 सितंबर को रविवार के कारण अवकाश होने से मंडी प्रांगण में नीलामी का काम चार दिनों के लिए बंद रहेगा.

नागदा कृषि उपज मंडी समिति के सचिव ने किसानों के लिए सूचना जारी करते हुए कहा कि आगामी चार दिनों तक कृषि मंडी बंद रहेगी. सभी कृषक, व्यापारियों से कृषि उपज मंडी नागदा प्रांगण में उपज नहीं लाऐ जाने का अनुरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details