Sawan Somwar & Nag Panchami: आज सावन का 7वां सोमवार और नाग पंचमी, रात 12 बजे से खुले भगवान नागचंद्रेश्वर के पट - Madhya Pradesh News
उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में सावन सोमवार के साथ नाग पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस पर्व के मौके पर भगवान नागचंद्रेश्वर के पट खुल गये हैं, जिसके लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंच रहे हैं.
सावन सोमवार के साथ धूमधाम से मनाया जाएगा नाग पंचमी का पर्व
By
Published : Aug 20, 2023, 10:42 PM IST
|
Updated : Aug 21, 2023, 6:13 AM IST
उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में सावन का 7वां सोमवार आज यानी 21 अगस्त को है और साथ में नाग पंचमी भी है. इस दिन साल में एक बार भगवान नागचंद्रेश्वर के पट खुलते हैं, जिसके लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचते हैं. वहीं, भगवान महाकाल शाम 4:00 बजे अपनी प्रजा का हाल जानने निकलेंगे और नगर भ्रमण पर प्रजा का हाल जानेगे, वहीं नाग पंचमी का पर्व बड़े धूमधाम से उज्जैन में बनाया जा रहा है. रविवार रात 12 बजे से नागचंद्रेश्वर के पट खुल गये जो सोमवार की रात 12 बजे तक खुले रहेंगे. इसके बाद आरती के पश्चात पट बंद कर दिए जाएंगे, जो अगले साल 2024 में नागचंद्रेश्वर के नाग पंचमी के दिन खोले जाएंगे. प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए की सारी तैयारियां कर ली हैं
मार्गों पर लगाए दिशा-सूचक बोर्डःश्रद्धालु सरलता से भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर एवं भगवान श्री महाकालेश्वर और अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं वाले स्थल तक आवागमन कर सके. इसके लिए शहर के प्रमुख मार्गों पर दिशा-सूचक बोर्ड स्थापित किए गए हैं. साथ ही सम्पूर्ण दर्शन मार्ग, मंदिर परिक्षेत्र एवं निर्गम द्वार से जूता स्टैंड, वाहन पार्किंग, लड्डू प्रसाद काउंटर, प्राथमिक उपचार सुविधा पेयजल वितरण स्थल इत्यादि तक पहुंचने के लिए फ्लेक्स लगाए गए हैं.
बैरिकेटिंग की व्यवस्थाःश्रद्धालुओं को सरल-सुलभ दर्शन कराए जाने के उद्देश्य से सम्पूर्ण दर्शन मार्ग में बैरिकेटिंग की गई है, जिसके अंदर प्रवेश कर श्रद्धालु सीधे मंदिर पहुंचकर भगवान के दर्शन उपरांत निर्गम द्वार के रास्ते बाहर निकलकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे. नागपंचमी पर्व पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को देखते हुए शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंदिर परिक्षेत्र में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जिला के माध्यम से कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को पाबंद किया गया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक की ओर से अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात की गई है.
जरूरी दिशा-निर्देश
नागचन्द्रेश्वर के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन निर्धारित वाहन पार्किंग में ही खड़े करें.
श्रद्धालु अपने साथ कीमती सामान लेकर न आए. मोबाइल का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
श्रद्धालु अपनी चरण पादुकाएं जूता स्टैंड पर उतारकर टोकन अवश्य प्राप्त करें. टोकन के पीछे जूता स्टैंड का पता लिखा गया है. दर्शन उपरांत सम्पूर्ण मार्ग पर लगे फ्लेक्स बोर्ड के माध्यम से उक्त पते पर पहुंचकर पुनः अपनी चरण पादुकाएं प्राप्त करें.