उज्जैन। सावन के सातवें सोमवार को बाबा महाकाल अपनी प्रजा का हल जानने निकलेंगे, वहीं आज 21 अगस्त को नाग पंचमी के अवसर पर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य शिखर के तीसरे खंड पर स्थित भगवान श्री नागचन्द्रेश्वर के मंदिर के पट रविवार को रात 12 बजे से खोल दिए गये हैं. इस मौके पर सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े के महंत की ओर से मध्य रात्रि में पूजन किया गया. प्रशासन द्वारा इस बार सामान्य श्रद्धालुओं को आधा घंटे में दर्शन कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. कारण है कि मंदिर में पहुंचने के लिए जो ब्रिज बना है उस ब्रिज से सहजता और शीघ्रता से दर्शन किये जा सकेंगे.
नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा:उज्जैन महाकाल मंदिर के तीसरे माले पर विराजमान हैं शिव जी का पूरा परिवार जो साल में एक बार भक्तों के लिए खुलता है. वर्ष में केवल एक बार 24 घंटे के लिए खुलने वाला नागचंद्रेश्वर का दरबार रविवार को रात 12 बजे बाद खोल दिया गया. महानिर्वाणी अखाड़े के महंत विनीत गिरी महाराज और कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर, महाकाल मंदिर प्रशासक, सहित तमाम लोगो ने पूजन अभिषेक किया. वही पूजन के बाद आम श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए नए फुट ओवरब्रिज से होकर मंदिर तक पहुंचने की व्यवस्था इस बार की गई है. उज्जैन जिला प्रशासन के अधिकारियों का मानना है कि नए ब्रिज के माध्यम से सामान्य श्रद्धालुओं को भी सहजता और शीघ्रता से दर्शन कराने में सुविधा मिलेगी. जिससे अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन का लाभ ले सकेंगे.