मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कबाड़ का काम करने वाले के साथ गुंडागर्दी: दो युवको ने जबरन लगवाए जय श्री राम के नारे, गांव में दोबारा ना आने की दी धमकी - मुस्मिल कबाड़ी को धमकाया

उज्जैन। झारडा के गांव सेकली में मजहब के नाम पर एक मुस्लिम व्यक्ति को दो युवकों ने धमकाया. आरोपियों ने उससे जबरन 'जय श्री राम' के नारे भी लगवाए. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

muslim man was threatened
मुस्मिम को धमकाया, दो गिरफ्तार

By

Published : Aug 29, 2021, 12:43 PM IST

उज्जैन। झारडा के गांव सेकली में मजहब के नाम पर एक मुस्लिम व्यक्ति को दो युवकों ने धमकाया. ये वीडियो वायरल हो रहा है. पीड़ित व्यक्ति कबाड़ी का काम करता है. आरोपियों ने उसे कहा कि हिंदुओं की बस्ती में क्यों आया है. दोनों आरोपियों ने उससे जबरन 'जय श्री राम' के नारे भी लगवाए. साथ ही दोबारा यहां नहीं आने की धमकी भी दी.

कबाड़ का काम करने वाले के साथ गुंडागर्दी

क्या है मामला

मामला उज्जैन जिले में 70 किलोमीटर दूर गांव सेकली का है. घटना के बाद देर रात फरियादी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. एसडीओपी आर के राय ने बताया कि गांव सेकली में पीड़ित कबाड़ का धंधा करने के लिए गए थे. जहां पर कुछ लोगों ने उन्हें गांव में काम नहीं करने की धमकी दी. जिसके बाद पिपलियाधुमा फंटे पर दो युवकों ने उसे मजहब के नाम पर धमकाया. घटना के बाद जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अलर्ट हो गई. देर रात एएसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी झारडा पहुंचे. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मॉब लिंचिंग पर लफड़ा! चूड़ी विक्रेता की पिटाई के आरोप में दो गिरफ्तार, दो आधार कार्ड पर उठे सवाल

क्या है वीडियो में

कबाड़ी वाले को गांव के युवक रोक लेते हैं. उसे जबरन जय श्रीराम के नारे लगाने पर मजबूर कर रहे हैं.कबाड़ का सामान भी उसकी गाड़ी से फेंक रहे हैं. वे कबाड़ी वाले को धमका भी रहे हैं कि तूने हमारे गांव में घुसने की हिम्मत कैसे की।

ABOUT THE AUTHOR

...view details