उज्जैन। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती के दौरान एक मुस्लिम युवक फर्जी आधार कार्ड दिखाकर घुस गया. (Muslim Boy Entered in Mahakal Bhasma Aarti) युवक के साथ उसकी प्रेमिका ने भी मंदिर में एंट्री ली. मंदिर समिति को शंका हुई, तो उन्होंने युवक और युवती को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस युवक और उसके साथ आई युवती से पूछताछ कर रही है. महाकाल पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
अभिषेक दुबे नाम से मुस्लिम युवक ने ली एंट्री
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के मोहम्मद युनुस मुल्ला ने अभिषेक दुबे के नाम से भस्म आरती में बुकिंग कराई थी. वह अपनी दोस्त के साथ भस्म आरती में शामिल होने के लिए मंदिर पहुंचा. मंदिर में वीआईपी गेट नंबर 6 से दोनों मंदिर के अंदर गए. फिर वहां बैठे जहां वीआईपी लोग बैठते हैं. इस दौरान मंदिर के कर्मचारियों को दोनों पर शक हुआ. इसके बाद लोगों ने इसकी इसकी सुचना पुलिस को दी.
महाकाल मंदिर में मोहम्मद युनुस मुल्ला ने किया प्रवेश अयोध्या में आज रामलला का आशीर्वाद लेंगे सीएम शिवराज, बोले- पीएम के नेतृत्व में वैभवशाली राष्ट्र का हो रहा निर्माण
सूचना मिलने के बाद महाकाल थाना पुलिस मंदिर में पहुंची. वहां से मुस्लिम युवक और उसकी दोस्त को थाने लेकर आई . दोनों से पूछताछ में सामने आया कि युवक कर्नाटक का रहने वाला है . उसका नाम युनुस मुल्ला है. उसने अपनी दोस्त के भाई अभिषेक दुबे के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके महाकाल मंदिर में भस्म आरती की बुकिंग कराई थी.
युवती ने भाई बताकर दिलवाई एंट्री
मामले की जांच कर रही सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि, युवक के खिलाफ धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. खुशबु ने युनुस को अपना भाई बताकर एंट्री दिलाई थी. युनुस खुशबू के साथ महाकाल मंदिर के नजदीक होटल में भी रुका था. वहां युनुस ने अपना ओरिजनल आधार कार्ड दिखाया था, खुशबू ने अपना. होटल कर्मचारियों को शंका हुई, तो पुलिस को मामले की सूचना दी. जिसके बाद मामले का भंडाफोड़ हुआ.
फांसी पर टांगने वाले कलेक्टर साहब ! वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा नहीं होने पर अधिकारियों को दी धमकी
आतंकवादी घुस जाएंगे, तो भी नहीं लगेगी भनक
उज्जैन के अवधेष पुरी महाराज का कहना है कि, युनुस उस गेट से अंदर घुसा जहां सबसे ज्यादा सुरक्षा के इंतजाम है. जहां तक मुस्लिम युवक पहुंचा है, वहां पहुंचने से पहले कई बार उसकी जांच हुई होगी. इसके बावजूद युवक वहां तक पहुंच गया. इससे मंदिर की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते है. यदि कल कोई आतंकवादी मंदिर में प्रवेश करेगा. हजारों लोगों की जान ले लेगा. फिर भी भनक नहीं लगेगी.
पहले भी हो चुका है विवाद
महाकाल मंदिर की सुरक्षा को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके है. अक्टूबर माह में महाकाल मंदिर परिसर में एक महिला ने बॉलीवुड गाने पर डांस किया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो पर महाकाल मंदिर के पुजारियों और हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई है. साथ ही कुछ पुजारियों का कहना था कि इस प्रकार के वीडियो मंदिर परिसर में शूट होना सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है.
महाकाल मंदिर में युवती ने किया डांस, VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल, पुजारियों ने जताई आपत्ति