उज्जैन। शुक्रवार रात महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड दिनेश मराठा की हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कर दिया है. देर रात महाकाल मंदिर के पीछे नर्सिंह घाट पास हुए मर्डर के मामले में सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने जानकारी दी, कि अवैध संबंध को लेकर सुरक्षा गार्ड की हत्या की गयी है. दिनेश की हत्या के लिए 25 हजार रुपये में दो लोगों को हायर किया गया था. मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि महाकाल थाना क्षेत्र में 22 अक्टूम्बर की देर रात महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड दिनेश मराठा की दो बदमाशो ने नृसिंह घाट के समीप चाकू मारकर हत्या कर दी थी.
पत्नी ने ही करवाई थी महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड की हत्या , पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा - पत्नी ने रची साजिश
22 अक्टूबर की रात उज्जैन के महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. अवैध संबंध में इस वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने मृतक गार्ड की पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
अवैध संबंध में हत्या
मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी ने बताया कि वारदात के बाद निनाद काले नामक ने दिनेश को आखिर बार उसके घर के पास छोड़ा था. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने काम करना शुरू किया और महज 24 घंटे में पूरे हत्याकांड की गुथी सुलझा दी. सीएसपी ने बताया कि महाकाल मंदिर के सुरक्षा गार्ड दिनेश की पत्नी का महाकाल मंदिर के अन्न क्षेत्र के प्रभारी निनाद काले से अवैध संबंध थे. जिसके चलते दोनों ने मिलकर दिनेश को सबक सिखाने की साजिश रची. इसके लिए 25000 रुपये में दो बदमाशों को हायर किया. जिसके बाद शुक्रवार की रात निनाद के इशारे पर दिनेश की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी. हत्या का मास्टर माइंड निनाद काले दिनेश को अस्पताल तक लेकर गया,इस दौरान उसने मीडिया और पुलिस का गुमराह किया. सीएसपी ने बताया कि दिनेश की पत्नी सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.