उज्जैन। जिले में एक मास्क-अनेक जिंदगी अभियान चलाया जा रहा है, नगर पालिका महिदपुर में भी कोरोना संक्रमण से मुक्ति के लिए एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान का नियमित संचालन किया जा रहा है. मंगलवार को भी नारायणा चौराहे पर नगर पालिका कर्मचारियों ने 85 जरूरतमन्दों को नि:शुल्क मास्क वितरित किए.
एक मास्क-अनेक जिंदगी अभियान: नगर पालिका कर्मचारियों ने नि:शुल्क मास्क वितरित किए - One mask - many lives
उज्जैन जिले में भी एक मास्क-अनेक जिंदगी अभिायन जोरों पर है, जिसके चलते महिदपुर में भी नगर पालिका कर्मचारियों ने 85 जरूरतमन्दों को निशुल्क मास्क वितरित किए.
नगर पालिका कर्मचारियों ने किए नि:शुल्क मास्क वितरण
मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप शास्त्री ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क के उपयोग को अनिवार्य बताते हुए नागरिकों से मास्क बैंक में मास्क दान करने की अपील की है. मंगलवार को भी अपना मेडिकल के मोहम्मद हुसैन ने मास्क बैंक में 200 मास्क दान किया.
प्रदेश में लोगों को मास्क वितरण करने के लिए लगातार एक मास्क-अनेक जिंदगी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.