उज्जैन। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में भारी बारिश के बाद कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है. जिससे कई जगहों पर बारिश का पानी भर जाने से लोगों को निकलने में मुश्किल हो रही है.
उज्जैन: बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, कई इलाकों में भरा पानी - ujjain municipal corporation negligence
उज्जैन में भारी बारिश के बाद कई क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है. जिससे कई जगहों पर बारिश का पानी भर जाने से लोगों को निकलने में मुश्किल हो रही है.
बारिश के बाद जलभराव
जगह-जगह पानी भर जाने से नगर निगम की पोल खुल गई है. इसके साथ ही शहर के मुख्य मार्गो में जलभराव से ट्रैफिक जाम की बनी स्थिति बन गई है. भूमिगत सीवरेज प्रोजेक्ट में पाइप लाइन बिछाने वाली टाटा कंपनी की बड़ी खामी भी उजागर हुई है. उज्जैन शहर के तीन बत्ती चौराहे पर पानी के कारण एटलस चौराहे पर पानी भर गया. जिससे चामुंडा माता मंदिर नई सड़क जैसे कई मार्गों में पानी भराव की स्थिति बन गई.