मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध अतिक्रमण पर चला नगर निगम का डंडा, पुलिस बल की मौजूदगी में हुई कार्रवाई

नगर निगम अतिक्रमण करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है. निगम कर्मियों को कार्रवाई के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा, पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई है.

Municipal action
नगर निगम की कार्रवाई

By

Published : Jun 28, 2020, 5:28 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 5:57 PM IST

उज्जैन । जिले में अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है. जिले की जूना सोमवारिया में पिपली नाका बायपास पर यूसुफ नामक शख्स निगम की जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर दुकान संचालन कर रहा था. जिसके बाद आज नगर निगम के अधिकारियों ने टीम के साथ जेसीबी और अन्य संसाधनों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है.

नगर निगम की कार्रवाई

नगर निगम कर्मियों को कार्रवाई के दौरान विरोध का सामना भी करना पड़ा. कब्जा किए लोगों ने निगम को रोकने का काफी प्रयास किया. जब लोग नहीं माने तो नगर निगम को पुलिस का सहारा लेना पड़ा. कार्रवाई करते वक्त भारी तादाद में पुलिस बल मौजूद रहा. फिलहाल नगर निगम ने अतिक्रमण की कार्रवाई पूरी कर ली है. जिले में जहां भी सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है, वहां भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार की जा रही है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 5:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details