उज्जैन:जिले में आज लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का दौरा था, जिसके चलते वे ठीक 12 बजे उज्जैन के सर्किट हाउस पहुंचे. यहां कोरोना समीक्षा के लिए जिले के आलाधिकारियों के साथ कोठी रोड स्त्तिथ बृहस्पति भवन पर चर्चा की. बैठक में उज्जैन कलेक्टर सहित आला अधिकारियों के साथ-साथ उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, विधायक पारस जैन मौजूद रहे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी. पॉजिटिविटी रेट घटकर 9.13% पर पहुंचा
बैठक खत्म होने के बाद मंत्री प्रभुराम चौधरी ने मीडिया से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर की उम्मीद नहीं थी. हम आकलन नहीं कर पाए कि इतना तेजी से फैली गई. हालांकि अब केस काम हो रहे हैं. यह खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि 25% पर पंहुचा पॉजिटिविटी रेट घटकर 9.13 तक पहुंच गया है. रूसी वैक्सीन स्पुतनिक के बारे में उन्होंने बताया कि फिलहाल स्पुतनिक मध्य प्रदेश वासियो को नहीं मिल पायेगी.
MP में घट रहा कोरोना: 24 घंटे में 5921 नए पॉजिटिव मिले, 77 की मौत
स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी कोरोना समीक्षा की बैठक के बाद मेला कार्यालय में बने कोविड कमांड सेंटर के निरीक्षण करने पहुंचे.