मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Weather Update: कई जिलों में हो सकती है बूंदाबांदी, राजधानी में शनिवार को छाए रहे बादल - एमपी गर्मी

शनिवार को मध्य प्रदेश के मौसम में परिवर्तन दिखने को मिला है. राजधानी में सुबह से ही बादल छाए रहे. यहां 3 दिनों तक बादल छाए रहेंगे, इसके हटने से धूप तीखी हो जाएगी, जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोतरी होगी. वहीं कई जिलों में शनिवार को बूंदाबांदी भी हुई.

MP Weather Update
एमपी मौसम अपडेट

By

Published : Mar 4, 2023, 10:25 AM IST

भोपाल।मार्च के महीने से पूरे देश में गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है. ज्यादातर हिस्सों में गर्मी लोगों को परेशान करने लगती है. मध्य प्रदेश के मौसम में भी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. मार्च के शुरुआती सप्ताह में प्रदेश के मौसम में बार-बार परिवर्तन देखने को मिला. उत्तर भारत के सक्रिय होने से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में नमी देखने को मिल रही है, जिसके कारण प्रदेश में शुक्रवार शाम से मौसम बदल गया है.

एमपी के मौसम में बदलाव: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है. शनिवार को हल्के बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. मौसम में आए इस बदलाव से आने वाले 1 से 2 दिनों तक तापमान में राहत रहेगी. इससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. अभी जो वेदर सिस्टम सक्रिय है उसके असर से आने वाले दो दिनों में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ और सक्रिय होने वाला है. इससे अरब सागर से नमी आ रही है, जिसके असर से राजस्थान में भी एक चक्रवातीय घेरा भी बन रहा है. इसके असर से प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और पूर्वी-पश्चिमी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना बनी हुई है. राजधानी में शनिवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी आगामी 48 घंटे तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान लगाया गया है.

एमपी के मौसम से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

बादल छटते ही आएगी गर्मी: मध्यप्रदेश मौसम विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में मौसम में हुए बदलाव के चलते दिन का अधिकतम तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. वहीं अगले 3 दिनों तक प्रदेश के अधिकांश जिलों में बादल छाने के साथ तेज हवा के चलने के आसार रहेंगे. शुक्रवार से सक्रिय होने वाला पश्चिमी विक्षोभ ग्वालियर चंबल संभाग के मौसम को प्रभावित करेगा. यहां कहीं-कहीं बूदांबादी हो सकती है, बादल से दिन के तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी और रात का तापमान भी सामान्य रहेगा. दूसरी ओर बादल हटने के बाद एक बार फिर से सूरज की तीखी किरणे सीधे धरती पर पड़ेगी और तापमान में तेजी आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details