भोपाल।मार्च के महीने से पूरे देश में गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है. ज्यादातर हिस्सों में गर्मी लोगों को परेशान करने लगती है. मध्य प्रदेश के मौसम में भी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. मार्च के शुरुआती सप्ताह में प्रदेश के मौसम में बार-बार परिवर्तन देखने को मिला. उत्तर भारत के सक्रिय होने से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में नमी देखने को मिल रही है, जिसके कारण प्रदेश में शुक्रवार शाम से मौसम बदल गया है.
एमपी के मौसम में बदलाव: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदल ली है. शनिवार को हल्के बादल छाने के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है. मौसम में आए इस बदलाव से आने वाले 1 से 2 दिनों तक तापमान में राहत रहेगी. इससे तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. अभी जो वेदर सिस्टम सक्रिय है उसके असर से आने वाले दो दिनों में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ और सक्रिय होने वाला है. इससे अरब सागर से नमी आ रही है, जिसके असर से राजस्थान में भी एक चक्रवातीय घेरा भी बन रहा है. इसके असर से प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और पूर्वी-पश्चिमी मध्य प्रदेश में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना बनी हुई है. राजधानी में शनिवार सुबह से ही घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी आगामी 48 घंटे तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान लगाया गया है.