उज्जैन।भारी बारिश के चलते उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में पानी भर गया. मंदिर परिसर का वीडियो सामने आया है जिसमें अंदर पानी ही पानी दिख रहा है. भक्त बम बम महादेव का नारा लगाते हुए बाबा महाकाल का दर्शन कर रहे हैं. मंदिर में पानी भरने को लेकर मंदिर प्रशासन ने पुष्टि नहीं की है. एमपी के उज्जैन, देवास, इंदौर सहित तमाम जगहों पर तेज बारिश के बीच मौसम विभाग में अतिवृष्टि बारिश होने की आशंका जताई है. उज्जैन में भारी बारिश के चलते कलेक्टर ने पहली से बारहवीं तक के बच्चों की शासकीय शासकीय स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. उज्जैन में देर रात शुरू हुई तेज बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति हो गई. जिसके कारण कई दुकानें जलमग्न हो गई और घरों में पानी भरा गया. उज्जैन की प्यास बुझाने वाला डेम का भी तीन नंबर गेट खोला गया है.
मौसम विभाग की चेतावनी: उज्जैन मौसम विभाग ने चेतावनी दी थी कि मध्यप्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है. इसी के चलते देर रात हुई तेज बारिश के कारण कई जगहों पर बिजली कटौती हो गई और तेज बारिश के साथ साथ बिजली भी गरज रही थी. बारिश इतनी तेज थी कि तमाम जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई. सड़कें लबालब हो गई तो कहीं घरों में पानी भरा गया और सड़कों पर बनी दुकानों में भी पानी भराने लगा. सुबह सुबह का महाकाल मंदिर का भी वीडियो सामने आया है जिसमें पानी पानी ही दिख रहा है.