उज्जैन।धर्मनगरी उज्जैन मेंयुवक-युवती के घर वालों को दोनों के प्रेम प्रसंग में शादी को लेकर आपत्ति थी. दोनों प्रेमी जोड़ों ने सुसाइड कर लिया. जिसमें युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि युवती का इलाज जारी है. वहीं उज्जैन एएसपी आकाश भूरिया ने कहा कि प्राथमिक जांच में युवक शादीशुदा निकला है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई जुटी है.
घर वालों ने शादी कराने से किया इनकार, प्रेमी जोड़ों ने किया सुसाइड, मृतक युवक निकला शादीशुदा - उज्जैन में सुसाइड केस का मामला
उज्जैन में घर वालों ने प्रेम प्रसंग में शादी को लेकर आपत्ति जताई थी. जिस पर प्रेमी जोड़ों ने सुसाइड कर लिया. युवक की मृत्यु हो गई है जबकि युवती का इलाज जारी है. खतरे से बाहर बताई जा रही है. एएसपी ने कहा प्राथमिक जांच में युवक शादीशुदा निकला है.
जानिए क्या था पूरा मामला:दरअसल बीती रात की घटना है. जो जीतू सूर्यवंशी पिता रमेश सूर्यवंशी 32 वर्ष निवासी ग्राम नलवा शादीशुदा है. प्राइवेट अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली थी कि जीतू ने आत्महत्या कर ली है. जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की तो पता चला कि उसी अस्पताल में माही उर्फ भावना नामक युवती को भी भर्ती कराया गया है. दोनों ने एक साथ सुसाइड किया. युवती के घर वालों को शादी को लेकर आपत्ती थी. दोनों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था. जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन शादीशुदा युवक को नहीं बचा पाए. उसकी प्रेमिका का उपचार चल रहा है और अभी खतरे से बाहर है.
जांच में जुटी पुलिस:वहीं मृतक युवक जीतू के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उसका लड़की से प्रेम प्रसंग था और जीतू पहले से शादीशुदा था. जिसके चलते दोनों के परिजन उनके इस रिश्ते से नाराज थे. जिसके चलते साथ जीने मरने की कसम खाने के साथ ही दोनों ने साथ में सुसाइड कर लिया. जहां युवक की मौत हो गयी और युवती का उपचार चल रहा है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.