उज्जैन।थाना प्रभारी मनीष लोधा ने इस घटना को लेकर साजिश का शक जताया है और कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. मामले में जांच जारी हैं. क्योंकि जिससे कॉलिंग आई है वो युवक का ही हैबर कॉलिंग लैपटॉप में एक डिवाइस है. कॉलिंग मोबाइल से नहीं की गई. इसलिए ट्रेस करने में समय लग रहा है.
धमकीभरा मैसेज आया :उज्जैन से करीब 35 किमी दूर तराना तहसील के ग्राम नांदेड़ निवासी परिवार का 19 वर्षीय नितेश शहर के शासकीय माधव कॉलेज में बीए फायनल का छात्र है. वह यहां रहकर आर्मी की तैयारी भी कर रहा है. 12 अक्टूबर से वह घर नहीं लौटा. वह MP ऑनलाइन जाने का कहकर गया था. शुक्रवार को उसके छोटे भाई विकास के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का मैसेज आया कि नितेश का अपहरण कर लिया गया है. उसके नंबर पर 50 हजार रुपए डालों नहीं तो उसे मार देंगे.