उज्जैन।शहर के शंकराचार्य चौराहे से 23 दिन पहले गायब जिस हुई डेढ़ साल की मासूम बच्ची को पुलिस ने सही सलामत बरामद कर लिया है. पुलिस ने अपहरण कर ले जाई इस बच्ची को गुजरात के मोरवी से बरामद किया है. पुलिस ने अपहरणकर्ता (kidnapper) दंपत्ति को भी पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के साथ पुलिस इन दोनों को भी उज्जैन लेकर आई है. मासूम का मेडिकल कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राजेश मालवीय अपनी पत्नी के साथ मजदूरी का काम करता है. 20 नवंबर को राजेश अपने बच्चों को घर पर छोड़कर अपने काम पर जा रहा था, इसी दौरान बच्चों को घर में अकेला देख मोटर साईकिल पर सवार दंपत्ति ने राजेश की छह वर्षीय बेटी के साथ डेढ़ वर्षीय बेटी को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने पास बुलाया और दोनों बच्चियों को लेकर फरार हो गई. बच्चों के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी, जिसमें एक बेटी जिसकी उम्र 6 साल थी उसे शहर के चामुण्डा माता चौराहे के पास बरामद कर लिया गया, लेकिन डेढ़ साल की बच्ची अब भी लापता थी.
घटना की बारीकी से जांच शुरू की गई और शहर के सारे चौराहों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें अपहरणकर्ता बच्ची को बाइक पर बैठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए. पुलिस एक्टिव मोबाइल नंबर के आधार पर कॉल ट्रेस कर आरोपियों तक पहुंची, और दूसरी बच्ची को भी सही सलामत बरामद कर लिया.