मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Ujjain Crime News : रात में तीन चोरों ने चंद सेकेंड में दिया दोपहिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम - Vehicle theft in a few seconds

उज्जैन के थाना महाकाल क्षेत्र अंतर्गत शिकारी गली में तीन चोरों की करतूत CCTV फुटेज में कैद हुई है. फुटेज में दिख रहे बेख़ौफ़ तीन चोर कितनी आसानी से और चंद सेकंड में दुपहियां वाहन चुरा रहे है इसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल है. फरयादी वसीम नागौरी ने बताया की इससे पहले भी उसके यहां बाइक चोरी हुई थी. जिसे संभवतः इन्हें लड़को ने चुराया था. पहले भी ये फुटेज में कैद हुए और अब दोबारा कैद हुए. वसीम ने थाना महाकाल पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. (MP Ujjain theft in CCTV) (Three thieves vehicle theft) (Vehicle theft in a few seconds)

MP Ujjain Crime News
दोपहिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम

By

Published : Oct 26, 2022, 2:07 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 7:44 PM IST

उज्जैन।वाहन चोरी की वारदात को लेकर थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम का कहना है कि चोरों को चिह्नित कर लिया गया है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. cctv फुटेज में दिख रहा है कि तीन चोर जिन्होंने हरा, काला व सफेद रंग का शर्ट व टीशर्ट पहन रखा है, पहले रैकी करते हैं. जिनके चेहरे भी साफ नजर आ रहे हैं. इसके बाद जब गली में तीनों के अलावा कोई नहीं होता जिसमें से हरे कलर की टीशर्ट पहना चोर दुपहिया वाहन पर बैठता है और चंद सेकंड में उसे स्टार्ट कर निकल जाता है.

दोपहिया वाहन चोरी की वारदात को अंजाम

Indore Crime News: चंद मिनट में दो पहिया वाहन चोरी कर मौके से फरार चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात

वाहन चोरी कर आराम से निकल लेते हैं :वारदात के बाद इसके अन्य 2 साथी पैदल पैदल गली के आगे कॉर्नर तक जाते हैं और तीनों गाड़ी पर बैठ कर निकल जाते हैं. फरियादी का कहना है कि रात 9 से 9.30 के बीच की यह घटना है. दुपहिया वाहन के साथ उनकी एक अन्य दोपहिया बाइक भी खड़ी रहती है. लगातार हो रही घटना से अब घर के बाहर भी वाहन खड़े करने में डर लगने लगा है. शहर में चोरी की घटना का यह सीसीटीवी फुटेज कोई नया नहीं है. इसके पहले भी कई फुटेज सीसीटीवी के माध्यम से सामने आए जिसमें बेखौफ चोर दुपहिया वाहन यहां तक कि चार पहिया वाहनों को भी आसानी से चोरी करते हुए दिखाई दिए हैं. (MP Ujjain theft in CCTV) (Three thieves vehicle theft) (Vehicle theft in a few seconds)

Last Updated : Oct 27, 2022, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details