मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्गी के करीबी और पूर्व विधायक ने बेटे पर लगाए गंभीर आरोप, जानिए किस मामले में CM शिवराज से शिकायत.. - उज्जैन एमआइटी कॉलेज

दिग्विजय सिंह के करीबी व पूर्व विधायक महावीर प्रसाद ने अपने ही बेटे पर भ्रष्टाचार और शिक्षा की आड़ में अवैध काम करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं, बता दें कि महावीर प्रसाद (Mahavir Prasad Vashishth) उज्जैन के MIT Collage के संस्थापक हैं .(MIT Collage Ujjain)

ujjain former mla mahavir prasad
पूर्व विधायक महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने बेटे पर लगाए आरोप

By

Published : Jan 9, 2023, 8:20 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 9:36 AM IST

दिग्गी के करीबी पूर्व विधायक महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने बेटे पर लगाए आरोप

उज्जैन। दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के करीबी कहे जाने वाले पूर्व विधायक और उज्जैन के एम.आई.टी कॉलेज के संस्थापक (MIT Collage Ujjain)ने अपने ही बड़े बेटे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल 88 वर्षीय पूर्व विधायक महावीर प्रसाद वशिष्ठ ने बेटे पर शिक्षा के क्षेत्र की आड़ में बच्चों की फीस के गबन, भ्रष्टाचार में लिप्त व कई अवैधानिक कार्य करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके अलावा पूर्व विधायक ने बेटे के भ्रष्टाचार की शिकायत मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करने की बातच कही है. पूर्व विधायक का कहना है कि, "शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करने के लिए मैंने आज से 22 वर्ष पहले एक शैक्षणिक संस्था शुरू की, जिससे गरीब बच्चों को शहर के बाहर पढ़ने ना जाना पड़े और ये बड़ी जिम्मेवारी मैने बड़े बेटे को सौंपी, लेकिन सेवा की आड़ में बड़ा बेटा भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुका है."

बेटे पर करोड़ों के भ्रष्टाचार का आरोप: पूर्व विधायक ने बेटे पर आरोप लगाते हुए कहा कि, "संस्थान में जो सामग्री है नहीं उसे भी दिखा कर पैसे निकाल लिए. संस्था में फर्नीचर, कंप्यूटर व कई ऐसे सामान हैं, जिसका बिल बनाकर पैसा निकाला गया है. कॉलेज के अलग-अलग संकायों में हजारों विद्यार्थियों की फीस लेकर भ्रष्टाचार किया गया. शिक्षकों को अधिक वेतन पर रखने के बाद उनसे ही बाकी राशि ले ली. कॉलेज में कार्य करने वाली महिला लिपिक अब डायरेक्टर अकॉउंट बन गई है, करोड़ों का व्यवसाय कर लिया, या कहें कि करोड़ों की राशि भी इस बड़े भ्रष्टाचार व अनियमितताओं में कम है."

Anuppur: बोलते बोलते...ये क्या बोल गए मंत्री जी! अपनी ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष पर लगाया करोड़ों रुपये की हेराफेरी का आरोप

सीएम से जांच की मांग: बता दें कि उज्जैन में 22 वर्ष पहले खड़े किए गए शैक्षणिक संस्था एम.आई.टी की नींव पूर्व विधायक महावीर प्रसाद वशिष्ठ (Mahavir Prasad Vashishth) ने रखी थी, उनका उद्देश्य था कि गरीब परिवार के बच्चे बाहर ना जाकर यहीं उज्जैन शहर में पढ़ाई करें. इसके लिए उन्होंने अपने बड़े बेटे प्रवीण वशिष्ठ को ईमानदारी से कार्य करने की हिदायत दी थी और कहा था कि ईमानदारी से कॉलेज चलना चाहिए. लेकिन कुछ वर्षों बाद ही पता चला कि शिक्षा का उद्देश्य तो दूर की बात है, बेटे ने तो बेईमानी की भी सीमा पार कर दी है. पूर्व विधायक ने कहा कि, "5-6 वर्षों तक मैंने उसे समझा कर देखा लेकिन अवैधानिक कार्य अभी भी हो रहे हैं, इसलिए अब मैनें मुख्यमंत्री शिवराज से निवेदन किया है कि यहां आर्थिक अनियमितताओं की जांच करें और जांच के बाद योग्य कार्रवाई करें."

Last Updated : Jan 9, 2023, 9:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details