उज्जैन। थाना महाकाल पुलिस टीम ने सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में मांस की दुकान सील करने के बाद शटर पर नोटिस लगाया है. इस लिखा है कि इस दुकान को बिना अनुमति के खोलने पर कार्रवाई की जाएगी. इसको खोला जाना अवैध है. सीएसपी ने कहा अवैध दुकानों के विरुद्ध अभियान निरंतर रहेगा जारी.
कई सालों से मांस की दुकानें हटाने की मांग :दरअसल, मांस -मटन की बिक्री का कारोबार क्षेत्र में विगत कई वर्षों से हो रहा है. इसके लिए कई बार देशभर के संतों ने, हिन्दू संगठनों ने आवाज उठाई. ऐसी तमाम दुकानों को क्षेत्र में प्रतिबंध करने के लिए लड़ाई जारी है. पुलिस ने पहली कार्रवाई की है. इस कार्रवाई से अब शहरवासियों के साथ ही श्रद्धालुओं में एक खास संदेश पुलिस के प्रति पहुंचा है. उम्मीद बंधी है कि ऐसी अवैध व क्षेत्र में तमाम दुकानों को प्रतिबंधित जल्द किया जाएगा.