उज्जैन रेलवे स्टेशन से बच्चा चोरी उज्जैन। रेलवे स्टेशन पर एक दो साल का मासूम अपनी मां की आंखों से कुछ पल के लिए क्या ओझल हुआ, बदमाश ने मासूम का अपहरण कर लिया. घटना बेहद ही हैरान कर देने वाली है, जिसके सीसीटीवी फुटेज के कुछ फोटोग्राफ्स भी अब दो दिन बाद सामने आए हैं. हालांकि बच्चे का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है, फिलहाल जीआरपी पुलिस बच्चे की तलाश में लगातार जुटी हुई है. (Ujjain Crime News)
पति से लड़कर घर से आई थी महिला: मामला 23 दिसंबर का है, जहां शहर के बागपुरा निवासी वैष्णवी (22 वर्षीय) का पति श्रवण से देर रात झगड़ा हो गया था, इसके बाद महिला अपने 2 साल के बेटे को लेकर रात में ही उज्जैन रेलवे स्टेशन पहुंच गई. परिजन के घर (भोपाल) जाने के लिए घर से निकली महिला रात भर स्टेशन पर ही बैठकर ट्रेन का इंतजार करती रही. इसके बाद 24 दिसंबर की सुबह 10:35 बजे करीब जब वह बच्चे की दूध की बोतल धोने के लिए गई, तो बच्चे को पास में ही बेंच पर लिटा कर गई और जब वापस लौटी तो बच्चा गायब था. बच्चे को ना देखकर महिला बुरी तरह घबरा गई और दौड़ी-भागी जीआरपी थाना पुलिस के पास पहुंची.
टीआई ने की अभद्रता, मारा थप्पड़:महिला का आरोप है कि जब वह जीआरपी थाना पुलिस के पास पहुंची तो टीआई आर.एस महाजन (TI) ने उसके साथ अभद्रता की और थप्पड़ मारा. महिला का कहना है कि,"उन्होंने मेरी शिकायत दर्ज नहीं की और मुझे ये कहकर को भगा दिया कि मैंने ही अपने बच्चे का अपहरण करवाया है. बाद में मैं अकेले ही बच्चे की तलाश में पूरे स्टेशन और सड़कों पर भटकते रही. जब रात तक बच्चा नहीं मिला तो मैं घर पहुंची और पति को ये बात बताई. मेरे घर वाले भी यह सुनकर घबरा गए और बच्चे को खोजने में जुट गए. इसी दौरान हमारी मुलाकात समाजसेवी राजेश बोड़ाना से हुई, जिन्होंने हमारी मदद की,"
शिकायत पर मिला उलटा जवाब, तो ग्रामीण ने सहायक सचिव को जड़ा थप्पड़, देखें वीड़ियो
महिला के आरोप झूठे, बच्चे की तलाश जारी:मामले में महिला की बात के आधार पर राजेश बोड़ाना ने रेलवे से सीसीटीवी व अन्य फुटेज चेक करवाने की अपील की तो सीसीटीवी फुटेज में एक आदमी बच्चे को उठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया. फिलहाल मामले में अब थाना प्रभारी आर.एस महाजन ने कहा कि, "महिला ने जो आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से गलत है, क्योंकि महिला घटना के काफी देर बाद थाने आई थी. यहां सीसीटीवी लगे हुए हैं, महिला से बात चीत के बाद उसके परिवार के सामने भी उससे बात-चीत हुई है तो अभद्रता का कोई सवाल ही नहीं उठता. महिला पूरे मामले में गुमराह कर रही है, वह अलग-अलग लोकेशन बता रही है. हालांकि हम लोग सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चे की तलाश में जुटे हैं और संभवतः जल्दी सफलता प्राप्त करेंगे. बच्चा चोरी मामले में अपहरण का प्रकरण अज्ञात आरोपी के विरुद्ध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है." फिलहाल घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है.