उज्जैन।जिले में एक बार फिर दिलदहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी. जिससे एक युवक की मौके पर और दूसरे की अस्पताल में मौत हो गई. हादसा मंगलवार का है. राहगीरों ने बताया कि "हादसा झारड़ा समीप कुंडी मार्ग पर हुआ था, बस बी.के. यादव की थी. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस बस ड्राइवर की तलाश कर रही है, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है."
सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवक की मौत: जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को महिदपुर के पास झारड़ा में बीके यादव की बस ने दो बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में दोनों युवक की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए. मृतक के परिजन राहुल ने बताया कि "मंदसौर जिले के गरोठ के गांव बिसानिया निवासी जितेंद्र सिंह, कमल सिंह के साथ ससुराल मक्सी से अपने घर की और बाइक से लौट रहे थे. इस दौरान तेज गति से आ रही बीके यादव की बस ने दोनों को टककर मार दी. जिससे जितेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. कमल की उज्जैन में उपचार के दौरान मौत हुई."