मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस बार यदि चाइना डोर बेची तो दुकानदारों की खैर नहीं, पतंग दुकानों पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन ,पकड़े गए तो ये होगी कार्रवाई - Police search operation on kite shops

Police search operation on kite shops in Ujjain: मकर संक्राति के लिए अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. ऐसे में पतंग दुकानदारों ने बिक्री शुरू कर दी है. चाइना डोर से पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है. बावजूद इसके दुकानदार चोरी छुपे चाइना डोर बेचने से बाज नहीं आते. पुलिस ने पतंग की दुकानों पर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और पतंग दुकानदारों को हिदायत दी है कि यदि पकड़े गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

mp news
पतंग दुकानों पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 23, 2023, 3:30 PM IST

उज्जैन।मकर संक्रांति पर यूं तो पूरे देश में पतंग उड़ाने का रिवाज है. ऐसे में पंतग दुकानदार एक महीने पहले से ही पतंग बेचने का कारोबार शुरू कर देते हैं. उज्जैन की बात करें तो यहां प्रशासन ने धारा 144 के साथ चाइना की डोर बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है. पुलिस ने अभी से पतंग दुकानों पर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि यदि पकड़े गए तो खैर नहीं.

यहां चाइना डोर नहीं बिकती है:उज्जैन कलेक्टर ने चाइना की डोर की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार पतंग की दुकानों पर तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दुकानदारों को जागरुक करने के लिए उनकी मीटिंग ली और साथ ही हिदायत दी है कि पतंग विक्रेता अपनी दुकान पर चाइना की डोर नहीं बेचे. इसके साथ ही अपनी दुकान के बाहर पोस्टर लगाकर ग्राहकों को सूचित करें कि यहां पर चाइना की डोर नहीं बिकती है. यदि इसके बावजूद भी चाइना की डोर बिक्री करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ धारा 181 में कार्रवाई की जाएगी.

पतंग दुकानों पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन

पुलिस का तलाशी अभियान: महाकाल थाना टीआई अजय वर्मा ने बताया कि पतंग की दुकानों पर लगातार तलाशी अभियान चलाया रहा है. चाइना की डोर की बिक्री नहीं करने को लेकर दुकानदारों को शपथ भी दिलाई है. इसके साथ ही उनको हिदायत दी गई है कि कोई भी चाइना की डोर की बिक्री न करें और यदि जैसे ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ऑनलाइन खरीदने वालों पर नजर: पुलिस की साइबर सेल चौकन्नी हो गई है. कुछ लोग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भी चाइना की डोर शहर में मंगवाते हैं उन पर भी नजर रखी जा रही है. जिसके लिए साइबर सेल की टीम लगातार निगरानी रखे हुए है.वहीं फ्लाईओवर पर तार फेंसिंग की जा रही है जिससे लोगों को नुकसान ना हो.

ये भी पढ़ें:

गला कटने से हुई थी मौत:उज्जैन में चाइना डोर पर सख्ती इसलिए है कि दो साल पहले यहां सड़क पर अपने वाहन से जा रही एक युवती के गले में चाइना डोर फंस गई थी और उसकी मौत हो गई थी. वहीं कई ऐसे भी यहां मामले सामने आए थे जिसमें किसी की नाक तो किसी का कान कट गया था. इसके बाद चाइना डोर बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए कई दुकान और मकान तोडे़ गए थे.अब यदि फिर कोई दुकानदार चाइना डोर की बिक्री करते पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details