उज्जैन।मकर संक्रांति पर यूं तो पूरे देश में पतंग उड़ाने का रिवाज है. ऐसे में पंतग दुकानदार एक महीने पहले से ही पतंग बेचने का कारोबार शुरू कर देते हैं. उज्जैन की बात करें तो यहां प्रशासन ने धारा 144 के साथ चाइना की डोर बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है. पुलिस ने अभी से पतंग दुकानों पर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और दुकानदारों को सख्त हिदायत दी है कि यदि पकड़े गए तो खैर नहीं.
यहां चाइना डोर नहीं बिकती है:उज्जैन कलेक्टर ने चाइना की डोर की बिक्री पर रोक लगाने के लिए लगातार पतंग की दुकानों पर तलाशी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने दुकानदारों को जागरुक करने के लिए उनकी मीटिंग ली और साथ ही हिदायत दी है कि पतंग विक्रेता अपनी दुकान पर चाइना की डोर नहीं बेचे. इसके साथ ही अपनी दुकान के बाहर पोस्टर लगाकर ग्राहकों को सूचित करें कि यहां पर चाइना की डोर नहीं बिकती है. यदि इसके बावजूद भी चाइना की डोर बिक्री करते पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ धारा 181 में कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस का तलाशी अभियान: महाकाल थाना टीआई अजय वर्मा ने बताया कि पतंग की दुकानों पर लगातार तलाशी अभियान चलाया रहा है. चाइना की डोर की बिक्री नहीं करने को लेकर दुकानदारों को शपथ भी दिलाई है. इसके साथ ही उनको हिदायत दी गई है कि कोई भी चाइना की डोर की बिक्री न करें और यदि जैसे ऐसा करते हुए पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.