उज्जैन।22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भगवान राम को विराजित किया जाएगा. इसे लेकर पूरे देश भर में तैयारियां जोरों से चल रही हैं. एक तरफ अलग-अलग राज्यों में निमंत्रण बांटे जा रहे हैं. श्रद्धालुओं को भव्य शुभारंभ में बुलाया जा रहा है. तो वहीं जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज चित्रकूट धाम का अमृत महोत्सव 14 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में होगा.
उज्जैन पहुंची अमृत कलश यात्रा: राजस्थान के बीकानेर से निकली अमृत कलश यात्रा बुधवार को उज्जैन पहुंची. यहां फ्रीगंज स्थित टॉवर चौक पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया. इस यात्रा में उज्जैन की मिट्टी और जल को अयोध्या ले जाया जाएगा. राम मंदिर की स्थापना वाले दिन इसको पूर्ण आहूति में शामिल किया जाएगा. स्वागत यात्रा में भाजपा के विधायक मोहन यादव और पूर्व विधायक पारस जैन सहित तमाम लोग शामिल हुए.