मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News: महाकाल लोक के बाद उज्जैन को रोप-वे की सौगात, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारी - उज्जैन न्यूज

उज्जैन को एक बार फिर बड़ी सौगात मिलने जा रही है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी का रोप वे बनेगा. 209 करोड़ रुपए की लागत की मंजूरी मिल गई है. जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरु होगा. mp news, ropeway built in ujjain, union minister nitin gadkari information by tweet, ropeway from railway station to mahakal temple

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 13, 2022, 8:35 PM IST

भोपाल/उज्जैन। महाकाल लोक के बाद उज्जैन को एक और बड़ी सौगात मिली है. उज्जैन स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी अब रोप-वे के जरिए 5 मिनट में तय होगी. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए 209 करोड रुपए के टेंडर को मंजूरी दे दी है. इस आशय की जानकारी केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ट्वीट के जरिए शेयर की है. इस प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को मंजूरी मिली है. जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरु होगा. mp news, ropeway built in ujjain, union minister nitin gadkari information by tweet

उज्जैन को नई सौगात: रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिए फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ-साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी. दो दिन पहले ही प्रधानमंत्री ने महाकाल लोक कॉरिडोर का लोकार्पण किया था. इसी कड़ी में महाकाल मंदिर के विकास में एक ओर नई व्यवस्था लागू होने वाली है. एजेंसी दो रूट का प्लान बनाकर कर ले गई है, लेकिन सबसे ज्यादा चांसेस यही है कि रोप वे की शुरुआत रेलवे स्टेशन से होगी. अंतिम छोर महाकाल मंदिर होगा.

Mahakal Lok: महाकाल लोक के मुरीद हुए मोदी, बोले- शिव की नगरी में सब कुछ अलौकिक

नितिन गडकरी 24 फरवरी 2022 को उज्जैन आए थे: उज्जैन से अलग-अलग शहरों को जोड़ने वाली सड़कों के शिलान्यास के लिए नितिन गडकरी 24 फरवरी 2022 को पहुंचे थे. इस दौरान मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नितिन गडकरी की तारीफ करते हुए कहा था कि नितिन गडकरी आजकल नया करने में जुटे हैं. कहीं पर समुद्र में प्लेन उतार रहे हैं, तो कहीं शहरों में हवा में बस चलने वाली है. उज्जैन में भी लाखों श्रद्धालु महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं. यहां भी बाबा के भक्तों के आवागमन को सरल बनाने के लिए रोप वे तैयार करवा रहे हैं. इस पर नितिन गडकरी ने भी CM शिवराज को फौरन जवाब देते हुए कहा था कि आप प्रपोजल बनवाकर भिजवा दीजिए, जल्द ही काम शुरू कर देंगे.

कलेक्टर का बयान

साल 2023 में शुरू होगा काम: उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि रोप वे बनाने के लिए फिलहाल दो रूट देखे जा रहे हैं. पहला रेलवे स्टेशन से गदा पुलिया होकर महाकाल मंदिर की पार्किंग होता हुआ महाकाल मंदिर प्रशासक कार्यालय के सामने तक, दूसरा रेलवे स्टेशन से बेगम बाग होता हुआ उर्दू स्कूल और फिर प्रशासक कार्यालय तक पहुंचेगा. किस रूट में क्या समस्या है या कौन सा रूट ज्यादा बेहतर होगा, इस पर निर्णय लेने के बाद काम शुरू होगा. वहीं आज उज्जैन को नितिन गडकरी द्वारा सौगात दे दी गई है जिसका कार्य 2023 में शुरू होगा. (mp news) (ropeway built in ujjain) (union minister nitin gadkari information by tweet) (ropeway from railway station to mahakal temple)

ABOUT THE AUTHOR

...view details