उज्जैन(ujjain)। नगर निगम से लोन लेते वक्त शहर की नाजमीन ने कभी सोचा भी नहीं था उनकी बात पीएम मोदी से होगी. महिला वेंडर कैटेगरी में पहले स्थान पर आने के बाद नाजनीन आज यानी गुरुवार को 11 बजे होने वाले स्ट्रीट वेंंडर (street vendor) के कार्यक्रम में पीएम मोदी से सीधे जुड़ेंगी. नाजमीन का कहना है पीएम से सीधे बातचीत के लिए चुने जाने पर वह बहुत खुश है. नाजमीन शहर में फलों का ठेला चलाने का काम करती है और अपना सारा व्यापार डिजिटली करती है.
उज्जैन रहने वाली नाजनीन पीएम से करेंगे बात
उज्जैन के देवास रोड स्थित न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी में रहने वाली 41 साल की नाजमीन देवास रोड पर ही फलों का ठेला लगाती हैं. नाजमीन ने बताया कि लॉकडाउन के समय आर्थिक तंगी से परेशान थी. पति गाड़ी सुधारने का काम करते हैं. लॉकडाउन में उनका काम बंद हो गया था. जिसके कारण उन्होंने नगर निगम की प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का पता किया और एमपी ऑनलाइन पर जाकर उन्होंने फॉर्म जमा किया .इसके बाद नगर निगम की तरफ से 10000 हजार का लोन नाजमीन को दिया गया .इसके बाद से ही नाजमीन उज्जैन के देवास रोड पर फलों का ठेला लगा रही है साथी ऑनलाइन पेमेंट का ट्रांजैक्शन भी कर रही हैं. डिजिटली फलों को बेच रही है. उनका कहना है कि ऐसा करने से कोरोना से बचने का मौका मिलता है और सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहती है.