उज्जैन। महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना अंतर्गत चल रहे करोड़ो रुपए के कार्य अब अंतिम रूप ले रहे है. जल्द ही महाकाल मंदिर परिक्षेत्र बढ़कर 30 हेक्टर से भी अधिक होने वाला है. जहां श्रद्धालु को नयी सुविधा भी मिलेगी. इन कार्यों का निरीक्षण करने सांसद अनिल फिरोजिया, मंत्री मोहन यादव और विधायक पारस जैन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने महाकाल मंदिर का दौरा किया.
जनप्रतिनिधियों ने महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण योजना के तहत आसपास बन रहे कार्य को देखा. जनप्रतिनिधि सबसे पहले स्मार्ट पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया, इसके बाद महाकाल मंदिर कॉरिडोर को भी देखा. इस दौरान मंत्री मोहन यादव ने कुछ मूर्तियों की दिशा बदलने के भी सुझाव दिए. मंत्री मोहन यादव ने कॉरिडोर में इस तरह की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं, जिससे की बुजुर्गों को ज्यादा न चलना पड़े. इस दौरान कलेक्टर ने कॉरिडोर में इलेक्ट्रिक गाड़ियां भी चलाने की बात कही. तो वहीं विधायक पारस जैन ने कॉरिडोर में उज्जैन का गौरवशाली इतिहास को दर्शाने वाली मूर्तियां भी लगाने के सुझाव दिए.