उज्जैन।उज्जैन से हत्या की एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसकी वजह जानकर आप हैरान हो जाएंगे. एक शख्स ने अपनी पत्नी को सिर्फ चाय बनाने से इनकार करने पर इस क्रूरता से पीटा कि उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (MP man kills wife for not making tea).
चाय नहीं बनाने पर पत्नी की हत्या: मामला झारड़ा थाना के गांव घट्टिया का है. इस वारदात की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घट्टिया के रहने वाले पप्पूनाथ ने अपनी 40 वर्षीय पत्नी शोभा को बेलन से पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इसकी वजह सिर्फ एक कप चाय थी(Ujjain man kill wife with rolling board). आरोपी के लिए पत्नी ने चाय बनाने से मना कर दिया, जिसपर वह गुस्से आ गया और अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. पीटने के बाद आरोपी पति घायल पत्नी को अस्पताल लेकर भी पहुंचा, जहां उसने डॉक्टर को झूठी कहानी सुनाई. आरोपी पप्पूनाथ ने डॉक्टर से कहा कि, उसकी पत्नी करंट की चपेट में आ गई थी, जिसकी वजह से उसकी यह हालत हुई है, जबकि पीड़ित महिला के शरीर पर करंट के कोई निशान नहीं थे. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. इसके बावजूद भी आरोपी पुलिस को करंट लगने का मामला बताकर बेवकूफ बनाता रहा