उज्जैन। देश के साथ-साथ एमपी में भी प्रतिदिन कोरोना संक्रमण (mp corona update news) बढ़ता जा रहा है. ऐसे में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए मंदिर में दर्शन का सीमित समय और ऑनलाइन प्री बुकिंग के आधार पर प्रवेश देने की व्यवस्था शुरू हो सकती है. हालांकि इसका निर्णय जिला क्राइसिस समिति की बैठक में ही लिया जाएगा.
क्राइसिस कमेटी लेगी फैसला
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद एकबार फिर विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए समय का निर्धारण और देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्री बुकिंग कराने (Mahakal darshan through online pre booking) के साथ कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दर्शन व्यवस्था शुरू हो सकती है. सोमवार या मंगलवार को कोरोना संक्रमण को लेकर क्राइसेस मैनेजमेंट की संभावित बैठक रखी गयी है, जिसमें महाकाल मंदिर को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. बता दें कि इससे पहले अप्रैल-मई 2021 में आयी कोरोना की दूसरी लहर के बाद 28 जून 2021 को महाकाल मंदिर को ऑनलाइन प्री बुकिंग के माध्यम से खोला गया था. देश के अन्य कई मंदिरों में भी संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दर्शन की समय सीमा और प्री बुकिंग के आधार पर दर्शन कराने की व्यवस्था लागू की गई है.
एक-दो दिनों में लेंगे फैसला- कलेक्टर