उज्जैन। नागदा तहसील में एक फैक्ट्री से गैस के रिसाव की खबर है. जिससे नागदा (nagda town gas leak) सहित पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. गैस रिसाव के कारण कई लोगों को सांस लेने में दिक्कत आने की भी सूचना है.
पंजाब में मोदी की सुरक्षा में चूक! शिवराज बोले-हार के डर से कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति
धुएं के गुबार से घिरा शहर
गैस लीकेज की यह घटना ग्रेसिम स्टेपल फाइबर डिवीजन के सीएसटू प्लांट में बुधवार शाम चार बजे हुई. इस उद्योग से सल्फर ट्राई ऑक्साइड का रिसाव शुरू हो गया था, इसके बाद चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया. इससे शहर में हड़कंप मच गया. धुआं इतना ज्यादा था कि आमने-सामने के व्यक्ति दिखाई नहीं दे रहे थे. हर कोई एक दूसरे को फोन लगाकर गैस के मामले में जानकारी ले रहा था.
उज्जैन की एक फैक्ट्री से गैस रिसाव आंखों में जलन, सांस लेने में परेशानी
इस घटना से पूरे शहर के लोग दहशत में आ गए. खबर है कि फैक्ट्री के आसपास के लोगों ने आंखों में जलन महसूस की. कुछ लोगों को श्वास लेने में दिक्कत आई. वहीं मौके पर एसडीएम सहित जिले के आला अधिकारी फैक्ट्री से हो रहे गैस रिसाव की जानकारी लेने पहुंचें. उद्योग अधिकारी के अनुसार गैस के रिसाव को रोक दिया गया है.
सल्फर ट्राई ऑक्साइड हुई लीक
एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने बताया कि एसिड प्लांट नंबर 1 में मेनटेनेंस का काम जारी था. लाइन की सफाई के लिए सफाई का काम चल रहा था. इसमें ड्रेन वॉल्व की सफाई प्रक्रिया के दौरान दो इंच ड्रेन वॉल्व से सल्फर ट्राई ऑक्साइड (SO3) गैस निकलने लगी. सल्फर की बादल प्रकृति के कारण ट्राई ऑक्साइड गैस निकलते देख फैक्ट्री और शहर में हड़कंप मच गया.
गीला मास्क लगाए दिखें लोग
गैस रिसाव के कारण लोग घर में दुबके थे. वहीं जो लोग बाहर थे वो मॉस्क और मुँह पर गीला कपड़े बांधे नजर आएं. गोस्वामी ने कहा कि लगभग 45 मिनट के बाद गैस रिसाव को बंद कर दिया गया था. कोई पेनिक होने की बात नहीं है.