उज्जैन।मध्यप्रदेश में बीजेपी व कांग्रेस के बीच अब विवादास्पद बयान देने की होड़ शुरू हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आपत्तिजनक बयान के बाद कांग्रेस भी आक्रामक मुद्रा में है. प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा "कैलाश विजयवर्गीय खुद को जवान समझ रहे हो. कभी आईना गौर से देखना, आपका चेहरा पशुतुल्य हो गया है और मुझे ये भी बताने की ज़रूरत नहीं है कि मैंने आपकी तुलना कौन से पशु से की है. तस्वीर में साफ़ दिख रहा, जरा फेस योगा करिए आराम मिलेगा"
विजयवर्गीय का मानसिक संतुलन खराब :वहीं भोपाल में विजवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस ने भी तीखा विरोध किया है. मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि ''पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी करके भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय के संस्कारों और संस्कृति का ओछापन सामने आया है.'' उन्होंने कहा ''अहंकार और सत्ता के नशे में चूर विजयवर्गीय का प. बंगाल में चारों खाने चित्त होने के बाद से मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. प्रदेश की जनता विजयवर्गीय की अमर्यादित भाषा का करारा जवाब विधानसभा चुनाव में देगी.''