मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैलाश विजयवर्गीय पर नूरी खान का पलटवार 'कभी आईना गौर से देखना,आपका चेहरा पशुतुल्य हो गया है' - बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते देखकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज होती जा रही है. भाजपा कार्यसमिति की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जासूस और 75 -75 साल के बुजुर्ग बताया. इसको लेकर कांग्रेसी नेत्री नूरी खान ने कैलाश विजयवर्गीय पर तंज कसा है. उन्होंने कैलाश विजयवर्गीय का चेहरा पशुतुल्य बताते हुए फेस योगा करने की सलाह दे डाली.

Nuri Khan reaction on Kailash Vijayvargiya
कैलाश विजयवर्गीय पर नूरी खान का पलटवार

By

Published : May 20, 2023, 12:21 PM IST

कैलाश विजयवर्गीय पर नूरी खान का पलटवार

उज्जैन।मध्यप्रदेश में बीजेपी व कांग्रेस के बीच अब विवादास्पद बयान देने की होड़ शुरू हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आपत्तिजनक बयान के बाद कांग्रेस भी आक्रामक मुद्रा में है. प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नूरी खान ने कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा "कैलाश विजयवर्गीय खुद को जवान समझ रहे हो. कभी आईना गौर से देखना, आपका चेहरा पशुतुल्य हो गया है और मुझे ये भी बताने की ज़रूरत नहीं है कि मैंने आपकी तुलना कौन से पशु से की है. तस्वीर में साफ़ दिख रहा, जरा फेस योगा करिए आराम मिलेगा"

विजयवर्गीय का मानसिक संतुलन खराब :वहीं भोपाल में विजवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस ने भी तीखा विरोध किया है. मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव ने कहा कि ''पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी करके भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय के संस्कारों और संस्कृति का ओछापन सामने आया है.'' उन्होंने कहा ''अहंकार और सत्ता के नशे में चूर विजयवर्गीय का प. बंगाल में चारों खाने चित्त होने के बाद से मानसिक संतुलन गड़बड़ा गया है. प्रदेश की जनता विजयवर्गीय की अमर्यादित भाषा का करारा जवाब विधानसभा चुनाव में देगी.''

ये खबरें भी पढ़ें..

क्या है मामला :भोपाल में आयोजित प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ''कांग्रेस के बारे में क्या कहूं, कांग्रेस के दो जासूस बोलूं, बुढऊ बोलूं, क्या बोलूं. घूम रहे हैं 75-75 साल की उम्र में, वो जब चलते हैं..खाली चाल ही देख लो आप उनकी. कमलनाथ जब चलें तो उनका एक वीडियो निकाल लेना और शिवराज चलें तो उनका भी एक वीडियो निकाल लेना, स्पीड से पता लग जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी कितनी तेज है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details