उज्जैन में इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाया स्ट्रांग रूम, यहां परिंदा भी नहीं मार सकता पर - उज्जैन में इंजीनियरिंग कॉलेज में रखी गई EVM
एमपी में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं.प्रत्याशियों का भविष्य EVM में कैद हो गया. उज्जैन में इंजीनियरिंग कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. यहां सभी सात विधानसभा क्षेत्रों की EVM सुरक्षित रखी गई हैं.सीसीटीवी के साथ पुलिस का सख्त पहरा है. यहां बिना अनुमति परिंदा भी पर नहीं मार सकता.
उज्जैन में इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाया स्ट्रांग रूम
उज्जैन। वोटिंग के साथ ही अब सभी की निगाहें 3 दिसंबर पर लगी हुई हैं. उज्जैन के सभी सात सीटों के प्रत्याशियों का भविष्य EVM में कैद हो चुका है. उज्जैन में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्ट्रांग रूम तैयार किया गया है.यही पर EVM को सुरक्षित रखा गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रवेश द्वार से लेकर पूरे परिसर में पुलिस का सख्त पहरा है. इसके अलावा यहां तीसरी आंख से नजर रखी जा रही है.
पुलिस का सख्त पहरा
थ्री लेयर की सुरक्षा में EVM:स्ट्रांग रूम में EVM कड़ी सुरक्षा में रखी गई हैं. इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने यहां कड़े इंतजाम किए हैं. पहला सुरक्षा घेरा सीआरपीएफ का है. दूसरा स्टेट की आर्म फोर्स और तीसरी लेयर में पुलिस बल. परिसर के प्रवेश द्वार से लेकर स्ट्रांग रुम के बाहर तक सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है.
24 घंटे रख सकते हैं नजर:जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम का कहना है प्रोटोकाल के अनुसार ही EVM की सुरक्षा व्यवस्था तय की गई है. पुलिस और प्रशासन के साथ ही प्रत्याशी या उनका कोई अधिकृत व्यक्ति 24 घंटे नजर रखने के लिए यहां रह सकते हैं. इसमें मुझे या मेरे द्वारा अधिकृत व्यक्ति को सुबह शाम आकर यहां निरीक्षण करने के निर्देश हैं.
पुलिस और प्रशासन चौकस
कितना हुआ मतदान:जिले में कुल 15 लाख 32 हजार 998 मतदाताओं ने मत डाले. यहां 78.48 प्रतिशत मतदान हुआ है. जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम के अनुसार पोस्टल बैलेट से वोट देने वालों का प्रतिशत इसमें नहीं जुड़ा है. अभी यह प्रतिशत जुड़ने पर मतदान प्रतिशत 79 प्रतिशत तक होने की उम्मीद है. विधानसभा स्तर की बात करें तो उज्जैन उत्तर में 70.79 प्रतिशत, उज्जैन दक्षिण में 70.49 प्रतिशत, महिदपुर में 81.88 प्रतिशत, नागदा/खाचरौद में 80.61 प्रतिशत, तराना में 82.01 प्रतिशत, बड़नगर में 83.61 प्रतिशत, घट्टिया में 82.46 प्रतिशत मतदान हुआ. महिलाओं का वोट 80.92 प्रतिशत तो पुरुषों का वोट 75.98 प्रतिशत रहा.