उज्जैन।मध्यप्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव का कहना है कि उज्जैन के कोठी पैलेस के स्ट्रांग रूम में रखे महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों की पेटी की सील टूटी मिली है. अरुण यादव ने बाकायदा इस मामले के वीडियो ट्वीट किए हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश में डाक मत पत्रों में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस लगातार हमलावर है. बालाघाट मामले को लेकर खूब बवाल मचा. अब उज्जैन का मामला भी सामने आ गया. भिंड जिले की लहार सीट पर भी इसी प्रकार के आरोप कांग्रेस ने लगाए हैं.
ये है बालाघाट का मामला :बता दें कि बालाघाट में डाक मत पत्र गायब होने के मामले में तहसीलदार के बाद बालाघाट एसडीएम को भी चुनाव आयोग ने निलंबित कर दिया है. मतपत्रों के गायब होने का आरोप लगाकार नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने दूसरी बार मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा है. मतपत्रों में गड़बड़ी के आरोपों के बाद चुनाव आयोग ने बालाघाट एसडीएम व बालाघाट विधानसभा सीट के रिटर्निंग अधिकारी गोपाल कुमार सोनी को निलंबित कर दिया. इससे पहले चुनाव आयोग ने तहसीलदार व नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह भवेदी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था.