उज्जैन। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए दिन-रात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात हैं, जिनकी सुरक्षा भी जरुरी है. यही वजह है कि सांसद अनिल फिरोजिया ने सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों को ट्रांसपैरेंट फेस शील्ड दी, ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके. साथ ही शहर में सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवाया गया.
सांसद ने पुलिसकर्मियों को बांटे ट्रांसपैरेंट फेस शील्ड
कोरोना का कहर दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ दिन-रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के सुरक्षा के लिए उज्जैन जिले में सांसद अनिल फिरोजिया ने ट्रांसपैरेंट फेस शील्ड वितरित किया.
पुलिसकर्मियों को वितरित की ट्रांसपेरेंट फेस शिल्ड
चीन से पनपे कोरोना ने अब विकराल रूप ले लिया है. इस समय पूरी दूनिया कोरोना वायरस के संकट से जूझ रही है. रोजाना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और ऐसे समय में कोरोना वॉरियर्स के रूप में पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी और सफाई कर्मी ड्यूटी पर लगे हुए हैं, ताकि लोग सुरक्षित रह सकें.