मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP De Addiction campaign: उज्जैन क्राइम ब्रांच ने जब्त की साढ़े 8 की स्मैक, 5 तस्कर गिरफ्तार - 5 तस्कर गिरफ्तार

मध्यप्रदेश में इस समय नशामुक्त अभियान चल रहा है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें इसपर लगातार कार्रवाई कर रही हैं. इसी कार्रवाई के दौरान उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम को बड़ी सफलता मिली है. उसने कई जगह छापेमारी करते हुए 5 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए करीब साढ़े 8 लाख रुपये की स्मैक जब्त की है. (MP De addiction campaign)

MP De addiction campaign
उज्जैन क्राइम ब्रांच ने जब्त की साढ़े 8 की स्मैक

By

Published : Jan 13, 2023, 5:42 PM IST

उज्जैन क्राइम ब्रांच ने जब्त की साढ़े 8 की स्मैक 5 तस्कर गिरफ्तार

उज्जैन।राज्य शासन के निर्देशन में क्राइम ब्रांच व पुलिस प्रशासन नशा खोरों व अवैध रूप से नशे की तस्करी करने वाले के विरुद्ध लगातार कार्रवाइयां कर रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम पर एसएसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया और बताया कि शहर के तीन थाना क्षेत्रों से 5 आरोपियों को पकड़ा है. (Ujjain crime branch seized smack of 8 and a half)

पकड़ी गई कुल 133.36 ग्राम स्मैकः कार्रवाई के दौरान पकड़े लोगों में एक महिला, 1 नाबालिग बच्ची व 3 पुरुष शामिल है. आरोपियों के पास से कुल 133.36ग्राम स्मैक पाउडर मिला है. जिसकी अनुमानित कीमत 8 लाख 46 हजार 580रु आंकी गई है. आरोपियों की सोशल मीडिया एक्टिविटी सहित पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड व अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं. साथ ही इनके गिरोह के बारे में पता करने में पुलिस व क्राइम ब्रांच जुटी हुई है. (Total Seized smack 133.36 grams)

Indore Crime News: नशे के सौदागर पर पुलिस का शिकंजा, एक लाख की ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार

महिला व नाबालिग से 60 ग्राम स्मैक जब्तः पुलिस ने आरोपी महिला व नाबालिग को थाना नीलगंगा क्षेत्र में पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास सांवराखेड़ी में स्मैक के टोकन बेचने की फिराक में सूचना पर पकड़ा. महिला का नाम फरीदा पति अब्दुल रशीद उम्र 50 वर्ष निवासी दुर्गा कॉलोनी है. सोलह वर्षीय नाबालिग को कुल 60 ग्राम स्मैक, जिसकी कीमत 6 लाख रुपये है के साथ पकड़ा गया है. (Seized 60 grams of smack from woman and minor)

दो आरोपियों से जब्त की गई 73 ग्राम स्मैकः इसी प्रकार थाना जीवजिंग क्षेत्र में पुलिस ने वाल्मीकि धाम समीप कब्रिस्तान के पास जफर पुत्र सलमअली उम्र 32 वर्ष निवासी हाथी का टेकरा को पकड़ा. जफर के पास से 24.50 ग्राम स्मैक कीमत 1 लाख जब्त की गई है. इसके अलावा चिमनगंज थाना क्षेत्र में अब्दुल रफीक उर्फ बुची पुत्र बाबू खान आगर मार्ग निवासी और दूसरा चेतन पुत्र दिनेश सांखला निवासी नागरश्री उर्दुपुरा पिपलिनाका को कानीपुरा पुलिया के पास दबोचा गया है. आरोपियों के पास से 48.86 ग्राम स्मैक जब्त की गई है. इसकी कीमत 1'46'580 आंकी गई है. सभी आरोपियों के विरुद्ध NDPS एक्ट 8/21 की धारा में प्रकरण दर्ज हुआ है. (73 grams of smack seized from 2 accused)

क्राइम ब्रांच की इस टीम का योगदानः इस बड़े खुलासे में क्राइम ब्रांच की टीम में आईपीएस विनोद कुमार मीणा, उप निरीक्षक प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक कुलदीप भारद्वाज, कृपाशंकर, रानी कौशिक, ममता पाटीदार, राजपाल सिंह वहिं आरक्षक कपिल राठौर, बलराम गुर्जर, अंकित चौहान, अनीस मंसूरी, जितेंद्र पाटीदार सहित सैनिक सुनील ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही. बात थाना चिमंजगंज की करें तो थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर, उप निरीक्षक बब्लेश कुमार, प्रधान आरक्षक शैलेश योगी, आरक्षक श्याम बरन व बृजभूषण थाना जीवाजीगंज में थाना प्रभारी गगन बादल, उप निरीक्षक अंकित बलौदा, प्रधान आरक्षक चंद्रपाल, मुकेश मुनिया, आरक्षक मनीष यादव श्याम सिंह बृजेशा. थाना नीलगंगा में थाना प्रभारी तरुण कुरील उप निरीक्षक हेमलता संस्था आरक्षक योगेंद्र व शोभा. (5 smugglers arrested)

ABOUT THE AUTHOR

...view details