मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमिका ने संबंध तोड़े तो प्रेमी ने दिया जहर, चलते ऑटोरिक्शा में मारपीट के बाद की खुदकुशी की कोशिश, 2 साल से लिव इन में रह रही थी पीड़िता - संबंध तोड़ने पर मारपीट

उज्जैन में जब एक महिला ने संबंध तोड़ लिया तो प्रेमी ने उसे अगवा करने की कोशिश की. सिरफिरे आशिक ने उसे जहर पिला दिया. जब लगा कि अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगा तो खुदकुशी का प्रयास भी किया.

tried-to-kill-girlfriend
प्रेमी ने दिया जहर

By

Published : Feb 13, 2023, 2:01 PM IST

Updated : Feb 13, 2023, 2:37 PM IST

mp crime news : उज्जैन। शहर में प्रेम संंबंधों के नाम पर हाई प्रोफाइल ड्रामा सामने आया है. यहां एक पेट्रोल पंप पर काम करने वाली युवती ने शिकायत की है कि उसकी हत्या की कोशिश की गई है. और यह कोशिश की है उसके पूर्व प्रेमी ने. इस वारदात को अंजाम देने की वजह उसका प्रेमी से संबंध तोड़ लेना है.

प्रेमी को ऑटो खरीदकर दिया :उज्जैन के मक्सी रोड इलाके में रहने वाली पीड़िता पेट्रोल पंप पर काम करती है. वह अपने पति से अलग होने के बाद बीते दो वर्ष से चिंतामण ग्राम पालखेड़ी निवासी गणेश पिता तोलाराम गोयल के साथ लिव इन में रह रही है. उसने आजीविका चलाने के लिए अपने पैसों से गणेश को ऑटो भी खरीद कर दिया. एक घर में रहते हुए तकरार बढ़ी तो महिला ने गणेश का साथ छोड़ दिया. इसके बाद उसने अपना ऑटो वापस मांगा. इस बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ता गया.

इंदौर प्रशासन का बड़ा फैसला, अब आश्रय संस्थाओं में दाखिले से पहले महिलाओं-बच्चियों का कराया जाएगा प्रेग्नेंसी टेस्ट

हत्या करने की कोशिश की :पीड़िता ने बताया कि रविवार को गणेश उसके पास आया और ऑटो में बैठा लिया. पंड्याखेड़ी ब्रिज के पास उसने महिला को जहर पिला दिया. जहर का असर होता नहीं देखकर गणेश ने मारपीट की और गला दबाकर हत्या करनी चाही. गणेश ने खुदकुशी की कोशिश भी की. इसी जद्दोजहद में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करा दिया. जहां गणेश की हालत गंभीर बनी हुई है।

वन विभाग के कर्मचारियों ने युवक को बंधक बनाकर 2 दिनों तक पीटा, शरीर में आईं चोटें

आरोपी के होश में आने का इंतजार :पंवासा थाने के टीआई गजेंद्र पचोरिया ने बताया, 'अस्पताल से सूचना मिलने पर हमें घटना का पता चला. पीड़िता ने बताया कि गणेश ने उसे मारने की कोशिश की. होश में आने के बाद गणेश का बयान लिया जाएगा. इसके बाद ही घटना को लेकर कुछ कहा जा सकेगा.'

Last Updated : Feb 13, 2023, 2:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details