उज्जैन।शहर में मंगलवार को कांग्रेस नेत्री व महिला कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष नूरी खान को उनके ही घर मे नजरबंद कर दिया गया. उपाध्यक्ष नेत्री नूरी खान भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक पर घर आई हुई है. पुलिस व प्रशासनिक अमले को सूचना मिली की सिंहस्त क्षेत्र की भूमि से हटाए जा रहे अतिक्रमण मामले में नूरी खान सीएम शिवराज सिंह से मिलकर ज्ञापन देना चाहती हैं. हालांकि इसके पीछे का कारण किसी भी पुलिस अधिकारी ने स्पष्ट रूप से नहीं बताया. नूरी खान ने इस बात का विरोध किया है कि मैं अपने प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज से क्यों नहीं मिल सकती.
भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक: नूरी खान ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से सीएम शिवराज को यह बताना चाहती थी कि जो अतिक्रमण वह सिंहस्त क्षेत्र की भूमि को बता कर वहां वर्षो से रह रहे रहवासियों के मकान उजाड़ रहे हैं ऐसा न करें. एक तरफ सीएम प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लोगों को गरीबों को मकान देने की बात करते हैं और एक तरफ मकान उजाड़ रहे हैं. खान ने मांग कि यह कहां का न्याय है मैं सीएम शिवराज से यही कहना चाहती हूं कि उन सभी लोगों का मकान उसी जगह रहने दिया जाए व आगे से किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अगर है तो नहीं होने दिया जाए.