मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में गरजे जयवर्धन सिंह, Congress सरकार बनने पर सरकारी दलालों पर होगी सख्त कार्रवाई

उज्जैन व इंदौर जिले की लगभग 16 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी कांग्रेस ने विधायक जयवर्धन सिंह को दी है. इसके बाद जयवर्धन सिंह उज्जैन जिले के माकड़ौन पहुंचे.उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर सरकारी दलालों पर सख्त कार्रवाई होगी. इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा चुनाव में उठने वाले मुद्दों पर भी चर्चा की.

By

Published : Jun 10, 2023, 10:56 AM IST

MP Congress Jayawardhan Singh Ujjain
Congress की सरकार बनने पर सरकारी दलालों पर होगी सख्त कार्रवाई

उज्जैन।आगामी कुछ माह में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. कांग्रेस पार्टी ने पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह को उज्जैन व इंदौर की विधानसभा सीटों का प्रभारी बनाकर प्रचार-प्रसार की बड़ी जिम्मेदारी दी है. प्रचार प्रसार के पांचवें दिन जयवर्धन उज्जैन जिले के माकड़ौन मंडी पहुंचे. यहां उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हर सरकारी विभाग में दलाल सक्रिय हैं. ये दलाल आम जनता से पैसा लेकर काम करवाने की बात करते हैं और काम भी ठीक से नहीं करते.

उज्जैन की सातों सीटें जीतने का दावा :जयवर्धन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर लुटेरों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने पुरानी पेंशन, संविदा कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, किसानों को लाभ दिलवाने, कर्जमाफी जैसे मुद्दों पर शिवराज सरकार को घेरा. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि उज्जैन की सातों सीटें इस बार कांग्रेस के कब्जे में रहेंगी. पार्टी इंदौर-उज्जैन की सीटों पर ग्राउंड स्तर पर कार्य कर रही है. कमलनाथ का कहना है कि जो सक्रिय नेता हैं, उनको इस बार टिकट दिया जाएगा. जिसका सर्वे किया जा रहा है. इस बार युवाओं का ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएगी और कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

शिवराज सरकार में घोटाले :जयवर्धन सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार में बेहिसाब घोटाले हुए हैं. इन्होंने महाकाल बाबा को भी नहीं छोड़ा. उज्जैन में बनाए गए महाकाल लोक में भ्रष्टाचार हुआ है. शिवराज सरकार उधारी पर चल रही है. आज प्रदेश पर इतना कर्ज हो गया है कि हर प्रदेशवासी कर्ज से घिरा है. सीएम शिवराज झूठ घोषणाएं कर लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 5 महीने बाकी है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां मैदान में उतर कर मतदाताओं को लुभाने में लगी हैं. दोनों दल एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details