उज्जैन।उज्जैन में दशहरा पर्व पर महाकाल की सवारी में भाग लेते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि महाकाल की नई गलियारा परियोजना का सपना 2017 में देखा गया था और अब यह सपना साकार हो रहा है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर परियोजना 'महाकाल लोक' के पहले चरण का उद्घाटन प्रस्तावित है. सीएम शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पहले बाबा केदारनाथ धाम का पुनर्विकास किया गया. फिर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाया गया और अब महाकाल महाराज के आशीर्वाद से श्री महाकाल लोक बनाया गया है. महाकाल लोक को महाकाल बाबा को समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को शाम छह बजे उज्जैन आ रहे हैं. इसको लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह की लहर है.
शाम 5 बजे मंदिरों में पूजा-पाठ करें :सीएम शिवराज ने उद्घाटन मौके पर पर देशवासियों से उज्जैन आने की अपील की. उन्होंने कहा कि लेकिन इतने सारे लोग उज्जैन में रखने की क्षमता नहीं होगी. इसलिए मैं अपील करता हूं कि इस दिन शाम 5 बजे राम मंदिर या शिव मंदिर या किसी अन्य मंदिर में पूजा, कीर्तन और भजन करें. 11 अक्टूबर को घर-घर में दीपक जलाएं. इसके बाद शाम 6 बजे महाकाल लोक के उद्घाटन समारोह से जुड़ें. उन्होंने कहा कि जब लोग गलियारे का दौरा करेंगे तो वे भगवान शिव की सारी 'लीला' देखेंगे.
856 करोड़ से बना है कॉरिडोर :बता दें कि पीएम मोदी उज्जैन में 856 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. अधिकारियों के अनुसार, 'महाकाल लोक' के विकास में एक मध्य मार्ग क्षेत्र, एक पार्क, कारों और बसों के लिए एक बहुमंजिला पार्किंग स्थल, सौर प्रकाश व्यवस्था, तीर्थयात्रियों के लिए एक सुविधा केंद्र, एक मेगा प्रवेश द्वार, पानी की पाइपलाइन और सीवर लाइन शामिल है.