मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023 सीडी प्रकरण को वीडी ने बताया फालतू की बातें, होने वाले बदलाव पर साधी चुप्पी - सीडी पॉलिटिक्स पर बोले वीडी

इस साल होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने चुनावी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समीक्षा बैठक के लिए उज्जैन पहुंचे. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह बैठके सभी जिलों में होनी है. बाबा महाकाल के आशीर्वाद से भाजपा अपने सभी कार्य करती है, इसलिए हम सबसे पहले यहां पहुंचे हैं. (MP Assembly Election 2023)

MP Assembly Election 2023
बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर तैयारियों में जुटी भाजपा

By

Published : Jan 7, 2023, 3:29 PM IST

Updated : Jan 7, 2023, 3:50 PM IST

महाकाल का आशीर्वाद लेकर तैयारियों में जुटी भाजपा

उज्जैन। भारतीय जनता पार्टी अब वर्ष 2023 में होने वाले चुनावों को लेकर तैयारियों में जुट गई है. शनिवार को उज्जैन पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि समीक्षा बैठक आयोजित की जानी है. जिसमें पार्टी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मंत्री, विधायक शामिल होंगे. साथ ही 2023 में होने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी, लेकिन उससे पहले बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेना जरूरी है. बाबा महाकाल के आशीर्वाद से ही भारतीय जनता पार्टी सब कार्य करती है. हालांकि इस दौरान वीडी शर्मा ने सीडी पॉलिटिक्स के सवाल पर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और कहा कि कांग्रेस अपने कैरेक्टर के हिसाब से ही आरोप लगाती है. वीडी शर्मा ने अपनी कॉलेज लाइफ का उदाहरण भी दिया. प्रदेश में होने वाले बदलाव के सवाल पर कुछ न बोलते हुए शर्मा सिर्फ मुस्कुराते नजर आए और जवाब दिए बिना निकल गए. (BJP start preparations after taking blessings of mahakal)

BJP Mission 2023: मंत्रियों की परफॉर्मेंस पर निगाह रखेगी सरकार, CM का निर्देश, साथ रहेगा रिसर्चर

उज्जैन में बीजेपी की बैठकःदरअसल बाबा महाकालेश्वर की नगरी उज्जैन में शनिवार को संभाग के कई मंत्री, नेता, विधायक, सांसदों का तांता लगा हुआ है. जिसमें मिली जानकारी अनुसार मंत्री मोहन यादव, हरदीप सिंह डंग, इंदर सिंह परमार, जगदीश देवड़ा व अन्य शामिल है. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी 2023 चुनाव को लेकर रणनीति तैयार कर रही है. इसी सिलसिले में संभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की जानी है. उसकी शुरुआत बाबा महाकाल की नगरी में बाबा के आशीर्वाद से की जा रही है. बैठक शहर में ही भाजपा के लोक शक्ति कार्यालय में आयोजित की जा रही है. (Bjp meeting in ujjain) (vd sharma spoke on cd politics)

सीडी पर बोले वीडी, सब फालतू की बातें हैंःभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से जब सवाल किया गया कि प्रदेश में सीडी पॉलिटिक्स को लेकर क्या कहेंगे तो वीडी शर्मा ने कहा कि ये सब फालतू की बाते इतने बड़े जिम्मेवार ओहदे पर रहकर हम लोगो पर अच्छी नहीं लगती. बाबा महाकाल की नगरी है ये. मैं जब कॉलेज में था और विद्यार्थी परिषद से जुड़ा तो उस समय रैगिंग का दौर चरम पर था और उल्टी सीधी बातें भी उस दौर में सिखाई जाती थी. कांग्रेस के नेता जिन बातों का उल्लेख कर रहे हैं, ऐसा भी उस दौर में सिखाने का प्रयास किया जाता था पढ़ने वाले छात्रों को उस वक्त भी मैंने सीडी या सब नहीं चलने दिया. यह सब फालतू की बातें हैं और यह कांग्रेस के कैरेक्टर की तरह ही है. कांग्रेस का जीवन और कांग्रेस की पद्धति इसी पर जीवित रही है. इसलिए सकारात्मक राजनीति करना चाहिए देश में जाओ प्रदेश में जाओ इन सब बातों में समय ना गवाओ. अंत में जब वीडी शर्मा से प्रदेश में होने वाले बड़े बदलाव को लेकर सवाल किया तो प्रदेश अध्यक्ष हंसते हुए निकल गए पर जवाब में चुप्पी साधे रखी. (vd said on cd all these things are nonsense)

Last Updated : Jan 7, 2023, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details