उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दल पूरे दमखम से जुटे हैं. भाजपा ने 39 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं लेकिन कई जगहों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित होने के बाद से ही विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. उज्जैन जिले की तराना विधानसभा सीट से ताराचंद गोयल को उम्मीदवार घोषित किया गया है. गुजरात से आया विधायकों का दल कार्यकर्ताओं से जनसंवाद के लिए पहुंचा. इस दौरान ताराचंद गोयल को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. बीजेपी के लोगों ने कहा कि गोयल 10 हजार वोटो से हारेंगे. (MP BJP Infighting)
घोषित प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा :तराना से प्रत्याशी व पूर्व विधायक ताराचंद्र गोयल को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है. मोर्चा उस वक़्त खोला गया, जब गुजरात से आए विधायक कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे. इसी बीच कार्यकर्ताओं के प्रत्याशी ताराचंद्र गोयल के विरुद्ध बगावाती सुर उठने लगे. कार्यकर्ताओ ने प्रत्याशी को जंग लगा सरिया बताया और कहा कि 10 हजार वोट से हारेंगे. कभी घर से निकले नहीं नेता को टिकट दे दिया. जो काम कर रहा, उसको पूछा तक नहीं गया. कार्यकर्ताओं के तेवर देखकर गुजरात से आए बीजेपी विधायक अवाक रह गए.