उज्जैन।राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को बाबा महाकालेश्वर की नगरी में प्रवेश करेगी (bharat jodo yatra in ujjain). जहां राहुल गांधी बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करेंगे और जनसभा को संबोधित भी करेंगे. राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस नेता तैयारियों का जायजा लेने पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा पहुंचे (sajjan verma took preparations). जहां उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को देखने के बाद राहुल गांधी के रूटीन को लेकर जानकारी दी.
देश विरोधी नारों को लेकर सज्जन का निशाना: पुर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा व्यवस्थाएं चाक चौबंद है. राहुल गांधी गुजरात यात्रा में अब नहीं जाएंगे. साथ ही राहुल गांधी महाकालेश्वर की नगरी से एक खास संदेश देंगे, जो जिसका सभी को इंतजार है. वहीं यात्रा में देश विरोधी नारे वाले बीजेपी के आरोप पर पूर्व मंत्री ने कहा कि आरएसएस और भाजपा का ये नकारात्क माहौल है, मुझे कहने में संकोच नहीं है कि भारत की जनता के दिमाग पर एक तरह से कब्जा किया जा रहा है. इन्होंने धर्म, जाती और मजहब के नाम पर मूल समस्याओं से ध्यान हटाने का यह कृत्य है किया है. यह सब वोट के पोलराइजेशन का खेल है. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि मेरी अपील है जनता अपने दिमाग को खोलें. ये तो आजादी के 75 साल बाद भी हिन्दू मुस्लिम करने में लगे हैं, आप सही निर्णय लें.