उज्जैन।मध्य प्रदेश में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होना है. इसको लेकर मध्यप्रदेश बीजेपी और कांग्रेस पार्टी पार्टी द्वारा जमकर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. वहीं दोनों ही दल अपने-अपने कार्यकर्ताओं नेताओं को एकजुट रहने के लिए गुरु मंत्र बांट रहे हैं. बुधवार को केंद्रीय कृषि मंत्री व मध्य प्रदेश बीजेपी चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा के लोकशक्ति कार्यालय में चुनाव से संबंधित बैठक की. केंद्रीय मंत्री ने सातों जिले के अध्यक्ष, प्रभारी और प्रदेश के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं नेताओं से मतदान केंद्र तक की सारी व्यवस्थाओं को देखने की बात कही.
चुनाव के लिए तैयार बीजेपी: मणिपुर और हरियाणा की हिंसा को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि "कही भी हिंसा हो ये दुर्भाग्यपूर्ण है और मन को दुखी करने वाली है. हम सब जानते है मणिपुर हो या हरियाणा दोनों जगह भाजपा की सरकार है. यहां कानून का राज कायम है. सरकार कानून के मुताबिक अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है." नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "बीजेपी एमपी में चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है. भाजपा की स्थानीय समिति से लेकर राज्य स्तर तक कि सारी तैयारियां चल रही है. वहीं उज्जैन में बुधवार को संभागीय स्तर की बैठक हो रही है. जहां सातों जिले के अध्यक्ष, प्रभारी और प्रदेश के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व नेताओं से मतदान केंद्र तक की सारी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने की बात कही है."