मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: विजयवर्गीय का कमलनाथ और दिग्विजय पर तंज, 'विक्टोरिया नंबर 203' की तरह घूम रहे दो बेचारे बिना सहारे - एमपी विधानसभा चुनाव 2023

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कार्यकर्ताओं को मंत्र देने उज्जैन पहुंचे. जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बात की. इसके अलावा विजयवर्गीय ने कमलनाथ और दिग्विजय पर तंज कसा.

MP Assembly Election 2023
Kailash Vijayvargiya

By

Published : Jun 20, 2023, 4:52 PM IST

उज्जैन। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीती रात महाकाल नगरी उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ता सम्मलेन में हिस्सा लिया. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए गुरु मंत्र दिए. मीडिया से चर्चा करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर तंज कसा. महिदपुर में कमलनाथ के दिए बयान पर पलटवार करते हुए विजयवर्गीय ने कहा कि वे धौंस डपट की राजनीति करते हैं. 75 वर्ष की उम्र में उन्हें माफ कर देना चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह दोनों विक्टोरिया 203 नंबर फिल्म के किरदार की तरह घूम रहे हैं.

कमलनाथ और दिग्विजय पर विजयवर्गीय का तंज: मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ के उस बयान पर तंज कसा, जिसमें कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों को कहा था कि कई वर्षों से यहां जमे हुए हो, अपनी वर्दी की इज्जत करना सीखिये, नहीं तो देखेंगे की आपकी वर्दी कितने दिन चलती है. कमलनाथ की चक्की बहुत बारीक पिसती है. इसी बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार करते हुए कहा कि सब जानते है वे धौंस डपट की राजनीति करते हैं. अगर वे 75 वर्ष की उम्र में इस तरह की बातें करते है तो उन्हें माफ कर देना चाहिए. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को फिल्म विक्टोरिया नंबर 203 फिल्म का किरदार बताया. विजयवर्गीय ने कहा कि इस फिल्म में भी दो लोग इसी तरह घूमते थे, जिनके पास ताला था, लेकिन चाबी नहीं थी. ऐसे ही कमलनाथ और दिग्विजय दो बेचारे बिना सहारे के घूम रहे हैं.

मोदी की बाढ़ के आगे विपक्ष कमजोर:इस दौरान मीडिया द्वारा प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री के लिए कैलाश विजयवर्गीय का नाम आने पर उन्होंने कहा कि आपके मुंह का साइज बता दो, मैं मिठाई भिजवा दूंगा. इसके अलावा विपक्ष के एकजुट होने पर उन्होंने कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल कांग्रेस के पास जाते हैं, बाद में उसी कांग्रेस को गालियां देते हैं. इनकी आपस में बनती ही नहीं, मोदी की बाढ़ के आगे कोई टिक नहीं रहा है.

यहां पढ़ें...

चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं को मंत्र देने पहुंचे विजयवर्गीय:मध्यप्रदेश विधानसभा को भले ही अभी 4 महीने बाकी है, लेकिन कांग्रेसी और बीजेपी दोनों ही पार्टियां अभी से दम भरने लगी है. इसी के चलते बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीती रात उज्जैन में चल रहे सात सयुंक्त मोर्चा के कार्यकर्ता के आयोजन में गुरु मंत्र देने पहुंचे थे. वही आयोजन में उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, उच्च शिक्षा मंत्री मंत्री मोहन यादव सहित अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details