मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना हेलमेट बुलेट की सवारी पर निकले सांसद, भरना पड़ा 250 रुपये का चालान - fined 250 rupees

उज्जैन आज से unlock की शुरुआत होते ही उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया का 250 का चालान पुलिस ने काट दिया. दरअसल, कैबिनेट मंत्री मोहन यादव सांसद अनिल फिरोजिया की दो पहिया गाड़ी पर बैठ कर चल दिए थे.

Crises management
सांसद का कटा चालान

By

Published : Jun 1, 2021, 4:33 PM IST

उज्जैन। crisis management की मीटिंग में एक जून से उज्जैन को Unlock करने का निर्णय लिया गया था. मंगलवार सुबह 6 बजे कृषि मंडी से इसकी शुरुआत हुई. जहां कैबिनेट मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ने मंडी में बोली लगाकर व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग और केंद्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन के बारे में समझाया. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया की दो पहिया गाड़ी पर बैठ कर चल दिए, लेकिन इस दौरान गाड़ी चला रहे सांसद हेलमेट लगाना भूल गए और जब मीडिया ने उनसे इस बारे में सवाल किए तो उन्होंने अपनी गलती मानी और यातायात थाने जाकर अपना चालान कटवा कर 250 रुपये का अर्थ दंड भी भरा.

सांसद का कटा चालान

अनिल फिरोजिया और मोहन यादव दोनों ने गलती स्वीकारी

उज्जैन में आज से अनलॉक होते ही सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक शहर को खोला गया, जिसमें लेफ्ट और राइट के मानकों से दुकानें खुलेंगी. इसे लेकर मंगलवार सुबह मंडी में बुलेट से पहुंचे सांसद अनिल फिरोजिया ने मंडी व्यापारियों से बात कीं. वहीं कैबिनेट मंत्री मोहन यादव भी मंडी में व्यापरियों से मिलने पहुंचे. इसके बाद मंत्री और सांसद दोनों बुलेट से शहर के विभिन्न गलियों में जाने के लिए रवाना हो गए.

कैबिनेट मंत्री मोहन यादव का दावा, कहा- कांग्रेस के कई विधायक संपर्क में

बुलेट सांसद चला रहे थे, वहीं कैबिनेट मंत्री यादव पीछे की सीट पर बैठे थे. इस बीच दो पहिया वाहन सवार ने सांसद की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मोहन यादव के पैर में चोट भी लगी. जिसको यादव ने स्वीकार भी किया. जबकि मीडिया से बात करते हुए यादव ने गाड़ी चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनने को लेकर अपनी गलती स्वीकारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details