उज्जैन। फिल्म कलाकार और बीजेपी सांसद रवि किशन ने उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. रवि किशन ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैरिकेडिंग के बाहर से ही महाकाल का आशीर्वाद लिया. रवि किशन ने नंदी हॉल से महाकाल का पूजन किया.
रवि किशन ने ट्वीट किए फोटो
सांसद रवि किशन ने अपने ट्वीटर हैंडल पर फोटो शेयर की है. सांसद ने महाकाल में दर्शन के दौरान ली गई तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा कि "आज भगवान महाकाल के श्री चरणों में दर्शन कर जगत कल्याण की कामना की"
Exclusive interview: मंदिर के सामने डांस करने वाली आरती ने मांगी माफी, वीडियो पोस्ट कर कहा- मुझसे गलती हो गई, Plz मुझे माफ कर दो
उज्जैन सांसद की पत्नी ने किया स्वागत
उज्जैन पहुंचे सांसद रवि किशन का स्वागत उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया की पत्नी ने किया. सांसद ने फोटो को ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में सांसद अनिल फिरोजिया ने लिखा कि "प्रसिद्ध हिंदी एवं भोजपुरी कलाकार, गोरखपुर से सांसद रवि किशन का बाबा महाकाल के दर्शन हेतु आज उज्जैन आगमन हुआ. मेरी अनुपस्थिति में मेरी धर्मपत्नी के द्वारा उनका अभिनंदन किया गया."