मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये कैसी ममता! उज्जैन में ट्रेन में 15 दिन की बच्ची को छोड़कर भागी मांग मां, महिला यात्री ने भोपाल GRP को सौंपा, तलाश जारी - इंदौर से स्टेशन में बैठी थी महिला

MP Cruel Mother: एक महिला अपनी 15 दिन की बच्ची को ट्रेन में छोड़कर भाग कर चली गई. ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्री ने बच्ची को जीआरपी को सौंपा है. पुलिस महिला की तलाश कर रही है.

MP Cruel Mother
बच्ची

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 31, 2023, 4:37 PM IST

बच्ची को छोड़कर भागी मां

उज्जैन। इंदौर रेलवे स्टेशन पर 29 अक्टूबर की शाम को इंदौर-बिलासपुर ट्रेन में एक महिला बच्ची को लेकर चढ़ी और उज्जैन के रेलवे स्टेशन पर उतर गई. गौर करने वाली बात यह है कि महिला बच्ची को बिना लिए उज्जैन स्टेशन पर उतर गई. इस बीच में ट्रेन में सफर कर रही एक महिला यात्री ने बच्ची की मां को अलग-अलग जगह पर खोजा, पर वह नहीं मिली. वहीं भोपाल आने से पहले जब महिला यात्री को बच्ची की मां का पता नहीं चला, तो यात्री महिला ने 182 नंबर पर हेल्पलाइन को सूचना दी. जिसके बाद भोपाल पहुंचने पर जीआरपी पुलिस और टीसी को बच्ची को सौंप दिया गया.

ट्रेन में बच्ची को छोड़कर भागी मां: दरअसल, 29 अक्टूबर के दिन शाम 6:30 बजे इंदौर-बिलासपुर ट्रेन जैसे ही उज्जैन स्टेशन पर पहुंची, तो महिला टॉयलेट जाने का बोलकर अपनी बच्ची को छोड़कर ट्रेन से उतर गई. इसके बाद जैसे ही ट्रेन चली, तो ट्रेन में यात्रा कर रही महिला ने उसकी मां को खोजना शुरू कर दिया. बड़ी मशक्कत के बाद भी महिला यात्री को बच्ची की मां का कोई पता नहीं चला. इसके बाद भोपाल पहुंचने से पहले ही बच्ची ने जीआरपी पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद जीआरपी पुलिस भोपाल स्टेशन पर पहुंची. वहीं महिला यात्री ने बच्ची को टीसी और जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया. जब जीआरपी ने इंदौर रेलवे स्टेशन का सीसीटीवी निकाला तो, महिला द्वारा बच्ची को ट्रेन में लेकर जाते हुए पाया.

यहां पढ़ें...

भोपाल मात्र छाया में बच्ची को रखा गया:मामले में उज्जैन जीआरपी पुलिस बच्ची की मां को तलाश कर रही है. पुलिस इंदौर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज से महिला को तलाश रही है. जानने की कोशिश कर रही है कि महिला ने बच्ची को क्यों छोड़ा है. फिलहाल बच्ची जो 15 दिन की है, उसे भोपाल की मात्र छाया में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details