उज्जैन। जिले में संभाग स्तर पर कोरोना संदिग्धों की चेकिंग के लिए और कंटेनमेंट एरिया की निगरानी हेतु मोबाइल सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है. ये टीमें उज्जैन के 12 चिन्हित कंटेनमेंट एरिया मे पेट्रोलिंग कर वीडियोग्राफी करेंगी. जो भी शासन के नियमों का उल्लघंन करेगा उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
उज्जैन : कंटेनमेंट एरिया की निगरानी के लिए मोबाइल सर्विलांस टीम का गठन - लिस कंट्रोल रुम व कोरोना कंट्रोल रुम
उज्जैन में कोरोना संदिग्धों की चेकिंग के लिए मोबाइल सर्विलांस टीम का गठन किया गया है. ये टीमें क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों की रिपोर्ट देगी. टीमें सुबह 9 बजे से 1 बजे तक और दोपहर 3 से 7 बजे तक काम करेंगी.
इसी के तहत क्वॉरेंटाइन चेकिंग टीमें लिस्ट के साथ घर व सेंटर पर जाकर क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों को चेक कर रिपोर्ट देगी और जरुरत के अनुसार मदद भी करेंगी. इस काम में पुलिस के अलावा नगर निगम के कर्मचारियों को भी रखा गया है. सभी कर्मचारियों के कॉल और सेक्टर को निर्धारित किया गया है.
यह टीमें समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे और दोपहर 3 से 7 बजे तक काम करेंगी. सभी टीमों को कम्युनिकेशन के लिए वायरलेस सेट दिए गए हैं. एक सूबेदार को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है, जो पुलिस कंट्रोल रुम व कोरोना कंट्रोल रुम के साथ सामंजस्य बनाकर काम करेगा.